Ravi shastri: 'अगर ऋषभ पंत की बहादुरी मोटिवेट नहीं कर सकती तो...' रवि शास्त्री की टीम इंडिया को खरी-खरी

ravi shastri on rishabh pant: रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की तारीफ की है।
ravi shastri on rishabh pant: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत की जुझारू पारी ने सभी को भावुक कर दिया। पहले दिन एक यॉर्कर से चोटिल होकर मैदान छोड़ने वाले पंत ने जब अगले दिन टीम के मुश्किल वक्त में दोबारा बैटिंग के लिए वापसी की, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
पंत ने उस समय बल्लेबाज़ी की जब भारत का स्कोर 314/6 था। पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद वो बैटिंग के लिए उतरे और लंगड़ाते हुए मैदान में आए। पंत रन भागने में असहज थे, लेकिन फिर भी 75 गेंदों पर 54 रनों की साहसी पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के जड़े, जिससे भारत ने पहली पारी में 358 का स्कोर खड़ा किया।
पंत ने दिखाई बहादुरी: शास्त्री
रवि शास्त्री ने इस पारी को भारतीय क्रिकेट के लिए एक खास पल करार दिया। उन्होंने कहा, 'जो उसने किया वो सिर्फ स्किल नहीं था, वो दिल से खेला गया। ये दिखाता है कि वो टीम के लिए कितना समर्पित है।'
𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁 - 𝗛𝗮𝗶𝗹𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗮𝗻 𝗼𝗳 𝘀𝘁𝗲𝗲𝗹 🫡#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @RaviShastriOfc | @cheteshwar1 | @DineshKarthik
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
WATCH 🎥🔽
BCCI की वेबसाइट पर एक वीडियो में शास्त्री ने कहा, 'जिस तरह से मैदान छोड़ते और लौटते वक्त दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया, और इंग्लिश टीम ने भी तारीफ की। यही तो असली क्रिकेट है। यही वो पल हैं जिनके लिए खिलाड़ी जीते हैं।'
'चाहे उंगली टूटी होती फिर भी खेलता'
रवि शास्त्री ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उन्होंने पंत से पूछा था, 'उंगली टूटी तो नहीं? खेलेगा? पंत का जवाब था कि बिलकुल खेलूंगा, टूटी भी होती तो भी खेलता।'
शास्त्री ने कहा कि यही जज्बा ऋषभ पंत को टीम इंडिया का हीरो बनाता है। अगर कोई कभी यह सोचता था कि पंत टीम मैन नहीं है, तो आज उसने उन्हें गलत साबित कर दिया।
दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे और भारत की पहली पारी के मुकाबले सिर्फ 133 रन पीछे थे। बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी हुई। दोनों शतक से चूक गए लेकिन इंग्लैंड को जैसी शुरुआत चाहिए थी, वो दिलाने में कामयाब रहे। मैच बेहद रोमांचक हो चुका है।
