wtc final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल, फुल स्क्वॉड...प्राइज मनी और रिजर्व-डे, जानें महामुकाबले की सारी डिटेल

wtc final, aus vs sa wtc final, world test championship final
X

wtc final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा

ICC World Test Championship Final: WTC 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। विजेता को बतौर प्राइज मनी 30 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ICC World Test Championship Final: क्रिकेट के सबसे बड़े टेस्ट मुकाबले का इंतजार अब खत्म होने को है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी।

पिछले संस्करण में भारत को हराकर पहली बार WTC खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इतिहास रचने की कगार पर है। अगर वह ये मुकाबला जीतती है, तो वह WTC खिताब बचाने वाली पहली टीम बन जाएगी। ट्रेविस हेड की शानदार सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में ओवल में भारत को हराया था। इस बार भी वह मजबूत दावेदार मानी जा रही।

साउथ अफ्रीका के सामने सुनहरा मौका

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ एक ICC ट्रॉफी जीती है। लेकिन इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम के पास खुद को साबित करने और पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका है। साउथ अफ्रीका ने इस WTC चक्र में 12 टेस्ट खेले, जिनमें से 8 जीते और 1 ड्रॉ खेला, प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही।

wtc final schedule

WTC फाइनल 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा, भारत में मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। बारिश या किसी अन्य रुकावट के कारण मुकाबला पूरा न हो पाने की स्थिति में 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है।

wtc final prize money

ICC ने इस बार इनामी राशि को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। विजेता टीम को अब 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 30 करोड़) मिलेंगे जबकि रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़) मिलेंगे।

How To Watch WTC Final Live?

भारत: स्टार स्पोर्ट्स, जियोसिनेमा

ऑस्ट्रेलिया: अमेज़न प्राइम वीडियो

साउथ अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट टीवी

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट

पाकिस्तान: पीटीवी, टेन स्पोर्ट्स

अमेरिका और कनाडा: विलो टीवी

श्रीलंका: महाराजा टीवी

अफगानिस्तान: अरियाना टीवी

SA Squad for WTC Final: टोनी डी ज़ॉर्जी, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

Australia Sqaud for WTC Final: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन, ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story