WTC Final prize money: चैंपियन टीम को छप्परफाड़ पैसा, ICC ने दोगुनी की प्राइज मनी; टीम इंडिया को भी मिलेंगे 12 करोड़

WTC Final prize money: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अब और भी खास हो गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार प्राइज को इतिहास की सबसे ऊंची रकम तक पहुंचा दिया। 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल में जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है। पिछले दो संस्करण के मुकाबले इस बार की प्राइज मनी दोगुने से भी ज्यादा है।
वहीं जो टीम फाइनल हारेगी यानी रनरअप रहेगी, उसपर भी छप्परफाड़ पैसा बरसेगा, उसे 2.1 मिलियन डॉलर (लगभग 17.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो पहले की चैंपियन टीम को मिली प्राइज मनी से भी ज्यादा है। बता दें कि 2021 wtc final जीतने पर न्यूजीलैंड को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) और 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने पर इतनी ही राशि मिली थी। लेकिन, इस बार तो रनरअप टीम को ही 17.5 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।
टीम इंडिया 2021 और 2023 में रनरअप रही था और तब भारतीय क्रिकेट टीम को 8-8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार टीम इंडिया को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 12 करोड़ रुपये मिलेंगे।
नंबर-4 पर रहे न्यूजीलैंड को प्राइज मनी के तौर पर 1.2 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 10.26 करोड़ रुपये) मिलेंगे। पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, उसे प्राइज मनी के तौर पर 9.60 लाख यूएस डॉलर, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 8.4 लाख यूएस डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। 9वें और आखिरी स्थान पर रहे पाकिस्तान को भी 4.8 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे।
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह फैसला टेस्ट क्रिकेट को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, 'इस चैंपियनशिप के तीसरी साइकिल में हमने रोमांचक मुकाबले देखे। अब फाइनल में दो शानदार टीमें आमने-सामने होंगी। यह टेस्ट क्रिकेट का उत्सव है।
लॉर्ड्स में पहली बार WTC Final
लॉर्ड्स स्टेडियम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी इस ऐतिहासिक मौके पर खेलने की खुशी जताई। कमिंस ने कहा, 'पिछले दो सालों की मेहनत का फल है ये मौका। लॉर्ड्स में डिफेंड करने का अवसर हमारे लिए गर्व की बात है।' वहीं बावुमा ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मंच पर पहुंचना हमारे लिए गौरव की बात है। हम अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।'
कड़ी टक्कर की उम्मीद
तीसरे संस्करण में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत अंक के साथ क्वालीफाई किया जबकि भारत 50 प्रतिशत के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गया। हालांकि, तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद भी टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 12 करोड़ रुपये मिलेंगे।
WTC की लोकप्रियता बढ़ रही
ICC का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाया है। दर्शकों में उत्साह है, और इस बार फाइनल को लेकर माहौल भी ज़बरदस्त है। अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया खिताब बचा पाता है या साउथ अफ्रीका नया इतिहास रचने में कामयाब होता है लेकिन इतना तय है कि लॉर्ड्स पर खेला जाने वाला ये फाइनल टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा जश्न होगा।