वनडे क्रिकेट में बड़ा बदलाव: गेंदबाजों के अच्छे दिन लौटेंगे, अब पूरे 50 ओवर तक 2 गेंद का इस्तेमाल नहीं होगा

ICC Tweaks Two-Ball Rule: आईसीसी वनडे में दो गेंद के इस्तेमाल के नियम में बदलाव करने जा रही
ICC Two ball rule Tweaked: वनडे क्रिकेट में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो नई गेंदों के नियम में बड़ा फेरबदल करने का फैसला कर लिया है। जुलाई में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली वनडे सीरीज से इस नए नियम की शुरुआत होगी।
अब तक वनडे क्रिकेट में दोनों छोर से 50 ओवर तक 2 नई गेंद इस्तेमाल होती थीं। लेकिन अब ये नियम बदल जाएगा। नए नियम के मुताबिक, हर पारी के पहले 34 ओवर तक ही 2 नई गेंद इस्तेमाल की जाएंगी। इसके बाद, 35वें ओवर से लेकर 50वें ओवर तक केवल एक ही गेंद का उपयोग किया जाएगा। वो गेंद कौन-सी होगी, इसका चयन फील्डिंग करने वाली टीम करेगी।
क्यों लाया गया ये बदलाव?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,यह बदलाव रिवर्स स्विंग को बढ़ावा देने के इरादे से किया गया। दो नई गेंदों के लगातार इस्तेमाल से गेंद जल्दी पुरानी नहीं होती थी, जिससे रिवर्स स्विंग की संभावना बेहद कम हो जाती थी। इसका फायदा बल्लेबाजों को मिलता था और गेंदबाजों की मेहनत बेकार जाती थी। अब जब एक ही गेंद से अंतिम 16 ओवर खेले जाएंगे, तो गेंद पुरानी होगी और रिवर्स स्विंग की संभावनाएं ज्यादा होंगी, जिससे गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।
बारिश या ओवर घटने पर क्या होगा?
अगर किसी मैच की पहली पारी शुरू होने से पहले ही उसे 25 ओवर या उससे कम कर दिया जाता है, तो उस मैच में सिर्फ एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
गेंद बदलने की स्थिति में क्या होगा?
अगर मैच के दौरान किसी कारण से गेंद को बदलना पड़े, तो वैसी ही स्थिति वाली दूसरी गेंद दी जाएगी। वहीं जो गेंद 35वें ओवर के बाद इस्तेमाल नहीं की गई है, उसे रिजर्व बॉल में शामिल किया जाएगा। इसके पीछे ICC का इरादा साफ है, बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबरी का मौका देना। यह बदलाव लंबे समय से चर्चा में था और अब इसे आधिकारिक रूप से लागू किया जा रहा।
