ICC Test Rankings: WTC Final के बाद टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, पंत ऊपर चढ़े, शतकवीर मार्करम ने लगाई लंबी छलांग

ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। इससे पहले, आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग आई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी साइकिल खत्म होने के बाद ये रैंकिंग आई है। इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। खासतौर पर ऋषभ पंत जो लंबे वक्त से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्हें भी रैंकिंग में बिना खेले फायदा मिला है। वो एक स्थान ऊपर चढ़कर 8वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट अभी भी टेस्ट के नंबर-1 बैटर हैं।
सबसे ज्यादा फायदा हाल ही में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को हुआ है। उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सबसे ज्यादा फायदा हुआ फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ऐडन मार्करम को। शानदार 136 रनों की पारी खेलने वाले मार्करम ने बैटिंग रैंकिंग में 7 पायदान की छलांग लगाई और अब वह टॉप-10 में पहुंचने से सिर्फ 2 अंकों की दूरी पर हैं। वो 11वें स्थान पर आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। टॉप-10 में दो भारतीय बैटर्स ही हैं।
केवल बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी योगदान देने वाले मार्करम को ऑलराउंडर रैंकिंग में 44 स्थान की बड़ी छलांग मिली है। ये उनके टेस्ट करियर की सबसे शानदार रैंकिंग मानी जा रही है। वहीं, मैच को जीत तक पहुंचाने वाले डेविड बेडिंघम ने भी अपनी बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाई है। अब वह कैमरन ग्रीन के साथ संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर हैं।
तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की, वह गेंदबाजों की सूची में 7 स्थान चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा ने अपनी दूसरी रैंकिंग को बरकरार रखा है और अभी भी जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह टॉप-10 गेंदबाजों में इकलौते भारतीय हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। मिचेल स्टार्क, जिन्होंने फाइनल में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में अर्धशतक भी जड़ा, वे टेस्ट बॉलिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। ब्यू वेबस्टर, जिन्होंने पहली पारी में टॉप स्कोर किया, वे बैटिंग रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर पहुंचे हैं।
वनडे लीग 2 के प्रदर्शन की वजह से नीदरलैंड्स के माइकल लेविट ने वनडे बल्लेबाजी में 22, गेंदबाजी में 21, और ऑलराउंडर लिस्ट में 27 पायदान की छलांग लगाई है। उन्होंने टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में भी 11 पायदान ऊपर चढ़कर अब 30वें स्थान पर जगह बना ली। वहीं, नेपाल के आरिफ शेख ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर 13 स्थान की बढ़त हासिल की है।
