ICC vs PCB Handshake: PCB पर चला ICC का चाबुक, एंडी पाइक्रॉफ्ट का वीडियो रिकॉर्ड करने पर जमकर लगाई फटकार

ICC says PCB breached protocol objects to apology video
X

icc ceo ने पीसीबी को ई-मेल भेजकर एंडी पाइक्रॉफ्ट का वीडियो रिकॉर्ड करने पर फटकार लगाई। 

ICC vs PCB Handshake: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी पर बैठक रिकॉर्ड कर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया। विवाद हैंडशेक गेट से जुड़ा, जिसमें सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा शामिल थे।

ICC vs PCB Handshake: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बीच विवाद गहराता जा रहा। अब आईसीसी ने सख्त शब्दों में पीसीबी को फटकार लगाई है। दरअसल, पाकिस्तान ने 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ हुई बैठक को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था। यह बैठक प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया में हुई थी, जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सख्त मना है।

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मेल भेजकर कहा कि यह कदम प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और कई बार नियम तोड़े गए हैं। बैठक में कप्तान सलमान आगा, कोच माइक हेसन, मैनेजर नदीद चीमा, मीडिया मैनेजर नईम गिलानी और आईसीसी के वसीम खान मौजूद थे।

पीसीबी ने मीटिंग की वीडियो रिकॉर्ड की

जब गिलानी ने मीटिंग रिकॉर्ड करनी चाही, तो उन्हें रोका गया क्योंकि एंटी-करप्शन कोड के तहत प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियिल्स एरिया में फोन का इस्तेमाल बैन है। लेकिन पीसीबी ने साफ कहा कि अगर रिकॉर्डिंग की इजाजत नहीं दी गई तो पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच में नहीं उतरेगा। आखिरकार समझौता हुआ और वीडियो रिकॉर्डिंग बिना ऑडियो के करने की अनुमति दी गई।

भारत-पाकिस्तान में हैंडशेक को लेकर हुआ था विवाद

यह पूरा विवाद भारत-पाक मैच में टॉस के वक्त हुए हैंडशेक से जुड़ा है। पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने आगा को कहा कि वे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। जबकि आईसीसी ने जांच के बाद साफ किया कि पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ वेन्यू मैनेजर का संदेश दिया था। उन्होंने बैठक में गलतफहमी पर खेद जताया था लेकिन पीसीबी ने बयान जारी कर दिया कि रेफरी ने माफी मांगी है। इस दावे को आईसीसी ने गलत बताया।

पाकिस्तान ने मैच खेलने से किया था इनकार

स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि पाकिस्तान टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले होटल छोड़ने से मना कर दिया। पीसीबी ने धमकी दी कि वे एशिया कप से ही बाहर हो जाएंगे अगर पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया। लगभग एक घंटे की देरी के बाद मीटिंग कराई गई और तभी मैच शुरू हो पाया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की और पीसीबी की मांगें अनुचित हैं। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग को गंभीर दुर्व्यवहार माना गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story