बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी: आईसीसी का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड को मिला मौका

ICC Bangladesh t20 world cup 2026 controversy
X

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 में शामिल किया गया है। 

Bangladesh T20 World cup: बांग्लादेश के स्थान पर अब स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप खेलेगा। आईसीसी ने बांग्लादेश के भारत आकर मैच खेलने से इनकार करने के बाद ये फैसला लिया।

Bangladesh T20 World cup: आईसीसी ने 2026 T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है। यह फैसला सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत में टीम भेजने से मना करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ लगभग तीन हफ़्ते की बातचीत के बाद आया।ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी ने शुक्रवार शाम को बीसीबी को एक ईमेल भेजकर इस फैसले की जानकारी दी।

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि बांग्लादेश सरकार ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत आने की इजाज़त नहीं दी। ईएसपीएनक्रिकइंफो को यह भी पता चला है कि गुरुवार को आईसीसी को भेजे गए अपने मैसेज में बीसीबी ने कहा कि वह इस मुद्दे को ICC की डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमेटी (DRC) के पास ले जाना चाहता है। यह पता नहीं है कि BCB इसे किस आधार पर डीआरसी के पास ले जा रहा है, या ICC का क्या जवाब था?

बांग्लादेश की टी20 विश्व कप से छुट्टी

डीआरसी एक स्वतंत्र पैनल है, जिसे ICC ने मेंबर बोर्ड और गवर्निंग बॉडी के बीच के विवादों सहित कई तरह के विवादों को सुलझाने में मदद के लिए बनाया है।

बांग्लादेश डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमेटी के पास जा सकता

यह देखना बाकी है कि क्या बांग्लादेश बोर्ड डीआरसी का रास्ता अपना सकता है क्योंकि आईसीसी बोर्ड ने बांग्लादेश के भारत नहीं आने की सूरत में बहुमत से एक रिप्लेसमेंट टीम के लिए वोट किया था। DRC के क्लॉज़ 1.3 में कहा गया है, 'कमेटी ICC या ICC के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन या ICC के किसी भी नियम और रेगुलेशन के तहत बनी किसी भी फ़ैसले लेने वाली बॉडी के फ़ैसलों के ख़िलाफ़ अपील करने वाली बॉडी के तौर पर काम नहीं करेगी, बल्कि ऐसे फ़ैसलों की कानूनी वैधता को चुनौती देने के लिए अकेले फ़ोरम और प्रोसेस के तौर पर काम करेगी, जिसमें कमेटी सुपरवाइज़री अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करेगी।'

यह फ़ैसला आखिरकार बुधवार को आईसीसी बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद आया, जिसमें ज़्यादातर डायरेक्टर्स ने बांग्लादेश के स्थान पर नई टीम को लाने के लिए वोट किया था, अगर वो भारत में खेलने के लिए राज़ी नहीं होते और अपने मैच श्रीलंका में कराने पर ज़ोर देते रहते हैं।

मीटिंग के बाद एक बयान में, ICC ने कहा था कि बोर्ड इस बात पर सहमत था कि टूर्नामेंट का शेड्यूल शुरू होने की तारीख के इतने करीब बदलना मुमकिन नहीं होगा। ICC बोर्ड का यह भी मानना ​​था कि भारत में टीमों के लिए किसी भी भरोसेमंद सुरक्षा खतरे की गैर-मौजूदगी में शेड्यूल में बदलाव करने से एक ऐसी मिसाल कायम हो सकती है जो भविष्य के ICC इवेंट की पवित्रता को खतरे में डालेगी और एक ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के तौर पर इसकी निष्पक्षता को कमज़ोर करेगी।

मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने पर विवाद बढ़ा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का मुद्दा तब उठाया था जब बीसीसीआई ने 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया था। हालांकि उस निर्देश का कोई कारण नहीं बताया गया था लेकिन यह भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच आया था। 4 जनवरी को, BCB ने सरकार से सलाह के बाद आईसीसी को लिखा था कि बांग्लादेश टीम सिक्योरिटी चिंताओं के कारण अपने टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए भारत नहीं आएगी। आईसीसी के साथ बाद की कई बातचीत में भी वह इसी बात पर कायम रही।

हालांकि, आईसीसी ने मुस्तफिजुर के मुद्दे को एक सही चिंता बताते हुए खारिज कर दिया, और कहा कि BCB बार-बार टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को अपने एक खिलाड़ी के घरेलू लीग में शामिल होने से जुड़ी एक अकेली, अलग और अलग बात से जोड़ रहा। इस लिंकेज का टूर्नामेंट के सिक्योरिटी फ्रेमवर्क या T20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को कंट्रोल करने वाली शर्तों पर कोई असर नहीं पड़ता है।

भारत में स्कॉटलैंड को खेलने हैं 4 मैच

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने थे। लेकिन अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी का हिस्सा बन गया है और कार्यक्रम के अनुसार तय मुकाबले खेलेगा।

टूर्नामेंट में कौन किस ग्रुप में?

ग्रुप-ए: भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका

ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप-सी: स्कॉटलैंड (बांग्लादेश की जगह), इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज

ग्रुप-डी: अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story