ind vs pak handshake row: ICC ने भी दिया PCB को झटका, नहीं काम आई पाकिस्तान की गीदड़भभकी

ind vs pak handshake controversy
X

पीसीबी को हैंडशेक विवाद पर आईसीसी ने झटका दे दिया है। 

ind vs pak handshake row: हैंडशेक विवाद पर आईसीसी ने पीसीबी को बड़ा झटका दिया है।

ind vs pak handshake row: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एशिया कप के मैच के बहिष्कार की धमकी का कोई असर नहीं पड़ा है। आईसीसी ने पीसीबी की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। यह फैसला भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक विवाद के बीच आया है। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने मामले की जांच के बाद अपना फैसला पीसीबी को बता दिया है।

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और मैदान से चले गए थे जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय टीम के आने का इंतज़ार कर रहे थे।

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की बात करें तो, पीसीबी उनके इस बयान से नाराज़ बताया जा रहा है कि जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से ये कहा था कि वो टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। इस मामले में ये जानकारी सामने आई है कि एसीसी अधिकारियों जिसमें पीसीबी के डायरेक्टर भी शामिल थे, को पहले से ये पता था कि दोनों टीमों के कप्तान टॉस के समय हाथ नहीं मिलाएंगे।

आईसीसी ने अपने पत्र में इस मामले पर स्थिति साफ कर दी है और पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया है कि पाइक्रॉफ्ट भारतीय टीम की ओर से काम कर रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story