ICC Rankings: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की बड़ी छलांग, करियर में पहली बार हुआ ऐसा, गिल फिसल गए

mohammed siraj prasidh krishna icc latest test rankings
X
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। 
ICC Rankings:ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज ने आईसीसी की गेंदबाजों की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी फायदा हुआ है। इन दोनों ने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है।

ICC Rankings: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे मोहम्मद सिराज को गेंदबाजों की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। सिराज ने 12 स्थान की छलांग लगाई है और वो अब 15वें स्थान आ गए हैं। सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी ओवल टेस्ट में दमदार गेंदबाजी की थी और अब वो 25 पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर आ गए हैं। सिराज और कृष्णा ने इस प्रदर्शन के दम पर करियर बेस्ट रेटिंग भी हासिल की है। सिराज के खाते में अब 674 रेटिंग पॉइंट जबकि कृष्णा के 368 अंक हैं। ये सिराज और कृष्णा की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग है।

बता दें कि सिराज ने ओवल टेस्ट में 9 विकेट लिए थे जबकि प्रसिद्ध के खाते में 8 विकेट आए थे। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को तो ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है लेकिन शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के बाद भी नुकसान हुआ है। गिल टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें 4 पायदान का नुकसान हुआ है। गिल अब 13वें स्थान पर आ गए हैं।

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की सीरीज़ में 754 रन बनाए थे। लेकिन लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पाँचवें और आखिरी टेस्ट में उनकी नाकामी ने उन्हें बल्लेबाजों की ताज़ा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर कर दिया। वह 725 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गए। सीरीज़ के दौरान एक समय बर्मिंघम के एजबेस्टन में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनके रेटिंग अंक 807 हो गए थे।

हालांकि, भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में अपने आक्रामक शतक के बाद 3 पायदान की छलांग लगाकर पाँचवें स्थान पर पहुँच गए। जायसवाल ने मेहमान टीम के लिए 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए और रैंकिंग में तुरंत ही उन्हें फायदा हुआ। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज के 792 रेटिंग अंक हैं, जो चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से केवल 24 अंक पीछे हैं।

जो रूट और हैरी ब्रुक आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पहले दो स्थान पर मजबूती से कायम हैं। इन दोनों ने भी ओवल टेस्ट में शतक ठोका था। भारत को पाँचवें टेस्ट में अपने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी खली थी क्योंकि पैर में फ्रैक्चर के कारण वो इस टेस्ट में नहीं उतरे थे। हालाँकि, इसके बावजूद, पंत शीर्ष 10 में बने हुए हैं। लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर वह 768 रेटिंग अंकों के साथ एक स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story