T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान? BCCI ने किया साफ, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

team india for t20 world cup 2026
X

t20 world cup 2026: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को होगा। 

T20 World cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किस दिन होगा, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई टीम विश्व कप में उतरेगी।

T20 World cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब 2 महीने से भी कम समय बचा और इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी शनिवार को मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में बैठक कर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। इसी बैठक में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड घोषित किया जाएगा।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक, 'सीनियर मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी शनिवार को मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर मीडिया से बात करेंगे।'

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित होगी

फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज खेल रही। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद चयनकर्ताओं की नजरें अगले बड़े लक्ष्य, टी20 विश्व कप पर होंगी। वर्ल्ड कप से पहले भारत न्यूज़ीलैंड की मेजबानी करेगा। यह व्हाइट-बॉल सीरीज 11 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी, जिसमें तीन वनडे और 5 टी20 मैच शामिल होंगे। यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अहम तैयारी मानी जा रही।

7 फरवरी 2026 से होगा वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होगा। यह टूर्नामेंट कुल 29 दिन चलेगा और इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा।

डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से मुकाबले को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

भारत इस टूर्नामेंट का को-होस्ट है और अपने ग्रुप मैच चार वेन्यू पर खेलेगा-मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम।

टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। भारत की नजरें इतिहास रचने पर होंगी क्योंकि अगर टीम खिताब जीतती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत इससे पहले 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड टी20 का खिताब जीत चुका और पिछला टी20 विश्व कप भी भारत ने जीता था।

विश्व कप स्क्वॉड में कौन खिलाड़ी शामिल हो सकते

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज में जो खिलाड़ी खेलेंगे, कमोबेश भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा वही बनेंगे। कोई सरप्राइज एंट्री होती नहीं दिख रही। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम पक्का है।

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का खेलना भी करीब-करीब तय है। विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को संजू सैमसन पर तरजीह दी गई है, हालांकि संजू भी स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा नजर आ सकते हैं और फर्स्ट चॉइस स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती का नाम पक्का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story