icc test rankings: ऋषभ पंत को 'दोहरे' शतक का मिला इनाम, टॉप-6 बल्लेबाजों में मारी एंट्री, बुमराह अब भी गेंदबाजों में नंबर-1

Rishabh pant icc test ranking
icc test rankings: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई। पंत अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रन की शानदार पारियां खेलीं, हालांकि मुकाबला भारत हार गया था।
पंत को इस प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला और उन्हें अब 801 रेटिंग पॉइंट्स मिले हैं, जो उनके करियर के सबसे ज़्यादा हैं। पंत अपनी करियर बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 5 से बस एक पायदान नीचे हैं, जो उन्होंने 2022 में हासिल की थी। हालांकि अभी भी वह नंबर-1 बल्लेबाज जो रूट से 88 अंक पीछे हैं। रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन बनाए थे और इंग्लैंड की 371 रन की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड के ही ओपनर बेन डकेट, जिन्होंने उस मुकाबले में 149 रन की पारी खेली थी, अब 787 रेटिंग अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं, जो उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान है।ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए (59 और 61 रन)। इस प्रदर्शन से वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर दसवें नंबर पर आ गए ।
बॉलिंग चार्ट में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे और वह अभी भी नंबर-1 गेंदबाज़ बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए, एक स्थान की छलांग लगाकर अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के जेडन सील्स, जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, अब नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत के रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर टॉप-20 में एंट्री की है।
