ODI Rankings: ICC ने हो-हल्ले के बाद सुधारी गलती, विराट-रोहित फिर शामिल, क्यों हुए थे लिस्ट से आउट?

ICC On rohit sharma virat kohli odi rankings
X

ICC ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम वनडे रैंकिंग से हटने पर सफाई पेश की। 

rohit virat odi ranking controversy: रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे रैंकिंग में नाम गायब होने पर आईसीसी की सफाई आई है।

Rohit Virat ODI Ranking controversy: आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की थी। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम टॉप-100 बल्लेबाजों में भी नहीं था। जबकि बीते हफ्ते ये दोनों टॉप-5 में थे। ये दोनों पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे ही खेल रहे हैं। ऐसे में वनडे रैंकिंग से इन दोनों का नाम गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हो गईं कि शायद अब ये दोनों वनडे से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। हालांकि, अब आईसीसी ने ये साफ किया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम रैंकिंग से हटा था, जिसे सुधार दिया गया है।

आईसीसी ने विजडन को बताया, 'इस हफ्ते की रैंकिंग में कई मुद्दों की जांच की जा रही है। बाद में, दोनों के नाम जोड़े गए। रोहित वर्तमान में दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोहली चौथे स्थान पर हैं।'

केशव महाराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने

इस बीच, बुधवार को जारी गेंदबाजों की नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। केर्न्स में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हराने में अपनी टीम की मदद करने के बाद महाराज ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया।



केशव ने मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट झटके थे और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। केशव ने कुलदीप और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जो उन्होंने पहले नवंबर और दिसंबर 2023 में कुछ समय के लिए हासिल किया था।

टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय

कुलदीप के अलावा, रवींद्र जडेजा इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जो अपडेट की गई सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स भी गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाने वाले एक और गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में 18 रन देकर 6 विकेट लिए थे और वो 15 स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए।

पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद (15 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 39वें स्थान पर) और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज़ (पांच स्थान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर) भी इस सूची में ऊपर पहुँचने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।

पुरुषों की बल्लेबाजी रैंकिंग में, शुभमन गिल 784 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि श्रेयस अय्यर आठवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story