ind vs pak: 'सैम अयूब बुमराह के खिलाफ 6 छक्के मारेगा...' भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी का बड़बोलापन

सैम अयूब को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया।
India vs Pakistan asia cup: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप में होने वाले मुकाबले से पहले क्रिकेट जगत में एक अजीबोगरीब बयान ने सबका ध्यान खींच लिया। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर तनवीर अहमद ने दावा किया है कि युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को एक ओवर में 6 छक्के जड़ देगा। इस बड़बोलेपन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही।
तनवीर अहमद ने कहा कि मुझे लगता है कि सैम अय्यूब इस एशिया कप में बुमराह को छह छक्के मारेंगे। 23 वर्षीय अय्यूब ने 2024 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और अब तक 41 टी20 में 816 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136 का है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98* रन है। चार बार उन्होंने अर्धशतक भी लगाया है।
अब सबकी निगाहें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। ऐतिहासिक तौर पर भारत ने सफेद गेंद क्रिकेट में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। मौजूदा फॉर्म और टीम की गहराई को देखते हुए भी भारत मज़बूत नज़र आ रहा है। लेकिन, टी20 क्रिकेट की अनिश्चितता किसी भी नतीजे का दरवाज़ा खोल सकती है।
पाकिस्तान की एशिया कप यात्रा शुक्रवार को ओमान के खिलाफ मैच से शुरू होगी। मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज़ की तारीफ़ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर करार दिया। नवाज़ ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 फाइनल में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी।
हेसन के इस बयान ने 80 के दशक की याद दिला दी जब इमरान खान बेबाकी से कहते थे कि वसीम अक़रम दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज़, जावेद मियांदाद सबसे अच्छे बल्लेबाज़ और अब्दुल कादिर सबसे अच्छे स्पिनर। हालांकि, इमरान की बातें करिश्माई और आत्मविश्वास से भरी लगती थीं जबकि हेसन की टिप्पणी कुछ ज़्यादा ही ज़ोर जबरदस्ती वाली नज़र आई।
फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि तनवीर अहमद की भविष्यवाणी कितनी सच होती है और क्या सैम अयूब सचमुच बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ को निशाने पर ले पाएंगे।
