rishabh pant: 'मैंने तो 3 तरह से सेलिब्रेशन का सोचा था पर...' पंत ने क्यों शतक के बाद समरसॉल्ट किया? खुद किया खुलासा

ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में शतक के बाद अनूठे अंदाज में जश्न मनाया।
rishabh pant century celebration: हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह ऋषभ पंत के नाम रहा। शतक तो उन्होंने लगाया ही, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में रहा उनका फ्लाइंग बैकफ्लिप वाला सेलिब्रेशन, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। पंत ने छक्का मारकर जब अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया, तो जश्न भी बिल्कुल पंत स्टाइल में मनाया, एक जोरदार समरसॉल्ट के साथ!
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर के शो में चेतेश्वर पुजारा से बातचीत के दौरान पंत ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने शतक के लिए 3 सेलिब्रेशन प्लान किए थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैंने सोचा था कि 'लेट द बैट डू द टॉक' वाला जश्न मनाऊंगा। फिर लगा कि अपनी स्टाइल से ही जश्न मनाना चाहिए।'
Rishabh was all set to cook gavaskar by replicating“let the bat talk” celebration, just like kohli.🤣 pic.twitter.com/NzaIPmecK6
— U’ (@18toxify) June 22, 2025
शतक के बाद पंत ने जो समरसॉल्ट मारा, वो बिल्कुल वैसा ही था जैसा उन्होंने आईपीएल 2025 में एक जीत के बाद किया था। जैसे ही उन्होंने शोएब बशीर की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजा, कैमरे पंत पर जम गए और अगला ही सीन था, हवा में एक जोरदार पलटी!
WHAT A KNOCK, WHAT A CELEBRATION! 💪💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
2018, 2021 & now 2025 - 𝙍𝙄𝙎𝙃𝘼𝘽𝙃-𝙋𝘼𝙉𝙏𝙄 continues on the English soil! 💪
👉 7th Test century
👉 4th vs ENG in Tests
👉 3rd in ENG in Tests#ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/PLSZ49Mrj4… pic.twitter.com/MUySzy7Jr8
पंत का ये शतक 146 गेंदों में, 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से आया। इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (147 रन) के साथ मिलकर 209 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को 400 रन के पार पहुंचा दिया। ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ पंत का चौथा टेस्ट शतक था। इससे पहले उन्होंने ओवल, बर्मिंघम और एक बार भारत में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाए हैं।
सबसे खास बात यह है कि पंत की ये धमाकेदार पारी उनकी लंबी चोट और रिकवरी के बाद वापसी का हिस्सा है। अस्पताल के बिस्तर से लेकर हेडिंग्ले की बैकफ्लिप तक, पंत की ये वापसी सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गई है। ब्रॉडकास्टर के वीडियो को कैप्शन मिला, 'What a knock, what a celebration!' और उसके बाद तो वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी।
पंत की ये पारी और जश्न क्रिकेट फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन गया है, जिसमें क्रिकेट, कमबैक और कैमरा—तीनों एक साथ चमके।
