ind vs eng test: एक ऑलराउंडर की जगह...दावेदार 2, किसे मिलेगा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मौका? जानें किसका दावा मजबूत

shardul thakur ind vs eng test
X

shardul thakur ind vs eng test: शार्दुल ठाकुर को चौथे पेसर के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। चौथे पेसर के तौर पर एक ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है लेकिन दावेदार दो हैं- शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी। इन दोनों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 6-6 ओवर गेंदबाजी की। अब देखना होगा कि इन दोनों में से किसे मौका मिलता है।

ind vs eng test: इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में एक ऑलराउंडर की जगह को लेकर ज़ोरदार मुकाबला चल रहा, और नज़रें थीं शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी पर, जो दोनों इंडिया-ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज़ी करने उतरे। हालांकि दोनों ने केवल 6-6 ओवर ही फेंके, पर दोनों की गेंदबाज़ी में रणनीति और आत्मविश्वास साफ दिखा।

शार्दुल ने 13वें ओवर में गेंद संभाली-यानी कि वो चौथे विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जैसा टेस्ट टीम के रोल के लिए अपेक्षित है। उन्होंने इस बार अपनी पुरानी आदत, हर डिलीवरी में विकेट लेने की कोशिश को थोड़ा पीछे रखा और सधी हुई लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की। इंग्लैंड लायंस की टी में अधिकतर बल्लेबाज़ बाएं हाथ के होने के कारण उन्होंने राउंड द विकेट बॉलिंग करते हुए ऑफ-कटर से बाहर की दिशा में मूवमेंट कराने की कोशिश की। बीच-बीच में बाउंसर से भी बल्लेबाज़ों को चौंकाया।

रेड्डी ने भी अच्छी गेंदबाजी की

नीतीश 35वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए और उन्होंने भी भी शार्दुल के बराबर लगातार 5 ओवर फेंके। उन्होंने इनस्विंगिंग यॉर्कर, फुल लेंथ डिलीवरी, और निपबैकर्स का इस्तेमाल किया। दिन की आखिरी गेंद पर उन्हें जॉर्डन कॉक्स के खिलाफ शानदार सीम मूवमेंट मिला, जिसे पाकर नीतीश खुद भी बेहद उत्साहित दिखे। हालांकि, विकेट दोनों ही ऑलराउंडर को नहीं मिले, जो चिंता की बात है। अब देखना होगा कि एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम मैनेजमेंट शार्दुल या नीतीश में से किसे मौका देता है।

वैसे, शार्दुल की तो लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश ने सीरीज के पांचों टेस्ट खेले थे और मेलबर्न में अपने करियर का पहला शतक ठोका था। उन्होंने बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। वैसे नीतीश बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग ऑलराउंडर हैं।

दूसरी तरफ, शार्दुल ठाकुर ज्यादा बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो अच्छी गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है। शार्दुल ने इंग्लैंड में अबतक 3 टेस्ट खेले हैं और इसमें 24 की औसत से 122 रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 के ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका था और भारत ये टेस्ट जीता था। ऐसे में शार्दुल का अनुभव उनके काम आ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story