rcb ipl winner: कैसे ऑपरेशन सिंदूर ने आरसीबी में फूंकी जान और 17 साल बाद टीम बनी चैंपियन?

rcb ipl trophy, rcb win, rcb won
X

rcb ipl trophy: जानें कैसे ऑपरेशन सिंदूर ने आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाया। 

rcb ipl winner: RCB के कोच एंडी फ्लावर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने का बड़ा कारण बताया।

rcb ipl winner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। लेकिन इस जीत के पीछे एक दिलचस्प और अप्रत्याशित वजह सामने आई है और वो है ‘ऑपरेशन सिंदूर’।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किए थे, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के चलते BCCI ने IPL को 9 मई से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था।

RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने इसी एक हफ्ते के ब्रेक को टीम के चैंपियन बनने की वजह बताया। फ्लावर ने बताया, 'इस ब्रेक ने हमारे दो अहम खिलाड़ियों को वापसी का मौका दिया। कप्तान रजत पाटीदार अपनी उंगली की चोट से उबर पाए और जोश हेजलवुड कंधे की चोट से रिकवरी कर सके।'

हेजलवुड ने इस सीजन में 12 मैचों में 22 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं पाटीदार ने बतौर कप्तान संयम और रणनीति से टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

फ्लावर ने आगे कहा किहम टिम डेविड और देवदत्त पडिक्कल को मिस कर रहे थे। वो हमारी शुरुआती टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने माना कि अगर कोई भाग्य में विश्वास करता है, तो उसे इस पूरी कहानी में किस्मत की बड़ी भूमिका नजर आएगी।

फ्लावर ने कहा कि हम सभी को पता था कि उस समय RCB की जीत से कहीं ज्यादा बड़े मुद्दे देश के सामने थे। लेकिन इसने हमें नई ऊर्जा और समय दिया, और हम धीरे-धीरे लय में आए।

फाइनल में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स 7 विकेट पर 184 रन बना सकी। शशांक सिंह ने आखिरी ओवर तक कोशिश की लेकिन वो पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story