Pakistan cricket Team: भारत से हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता? जान लें सारे समीकरण

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता।
Pakistan asia cup 2025: पाकिस्तान को रविवार को एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान केवल 127 रनों पर सिमट गया, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान का ये दूसरा मुकाबला था, जिसमें उसे हार मिली। इससे पहले, पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत हासिल की थी। भारत ने दो में से दो जीत के साथ सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। हालांकि पाकिस्तान का नेट रन-रेट अभी भी अच्छा है और वह क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनने की प्रबल दावेदार है लेकिन इस बात की भी संभावना है कि वह ग्रुप में शीर्ष दो में जगह न बना पाए।
पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता
अगर पाकिस्तान अपने बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हार जाता है और यूएई ओमान को भी हरा देता है, तो यूएई के चार अंक हो जाएंगे जबकि पाकिस्तान के दो अंक होंगे। यूएई वर्तमान में -10.483 के नेट रन-रेट के साथ सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि, अपने बाकी दो मैचों में जीत से नेट रन-रेट समीकरण से बाहर हो जाएगा।
भारत ग्रुप-ए में टॉप पर
दूसरी ओर, अगर ओमान तालिका में शीर्ष पर काबिज भारत और यूएई को हरा देता और पाकिस्तान यूएई से हार जाता या उसका नतीजा नहीं निकलता है, तो ओमान पाकिस्तान से आगे क्वालीफाई कर लेगा।
बारिश के कारण पाकिस्तान की संभावनाओं पर पानी फिरने की संभावना कम है। आने वाले सप्ताह में दुबई में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। हालांकि, अगर पाकिस्तान यूएई से हार जाता और यूएई का ओमान के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुल जाता, तब भी यूएई के अंक पाकिस्तान से ज़्यादा होंगे।
ओमान पर 93 रनों की विशाल जीत के बावजूद, अगर सुपर फ़ोर में क्वालीफ़ाई पर नेट रन-रेट पर सवाल उठता है, तो पाकिस्तान के पास अभी भी एक बड़ा फ़ायदा है। सलमान अली आगा की टीम को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारत ने बुरी तरह हराया। इस तरह, मौजूदा टी20 विश्व कप चैंपियन का ग्रुप ए में नेट रन-रेट +4.793 है।
