srh vs kkr: 17 गेंद में फिफ्टी..37 में शतक, KKR के खिलाफ सबसे तेज शतक, क्लासेन ने मचा दिया तांडव

heinrich klassen 37 ball century: हेनरिक क्लासेन ने केकेआर के खिलाफ 37 गेंद में शतक ठोका।
Heinrich Klaasen record: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से करारी शिकस्त दी है। हालांकि, हैदराबाद की इस जीत का उसके आईपीएल प्लेऑप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत ही खराब रही। सुनील नरेन 31 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे 15 रन और क्विंटन डी कॉक 13 गेंद पर 9 रन बना सके। अंगकृष रघुवंशी भी 15 रन बनाकर आउट हो गए।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा दिया। क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोकते हुए कई आईपीएल रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए और SRH ने 20 ओवर में 278/3 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जोकि लीग के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH को शानदार शुरुआत मिली। ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पावरप्ले में 79 रन जोड़ दिए। हालांकि अभिषेक 7वें ओवर में 32 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और क्लासेन ने मिलकर 83 रनों की साझेदारी की।
Cometh the hour, cometh the BRUTE FORCE! 🙌🏻🔥#HeinrichKlaasen completes his 2nd #IPL century and joint third fastest in #TATAIPL history! 💯🧡
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/XfCrZHriFf #IPLonJioStar 👉 #SRHvKKR | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/uMk9aobnp3
हेड ने 40 गेंदों पर 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वो 13वें ओवर में सुनील नरेन का शिकार बने। लेकिन हेड के आउट होते ही KKR को राहत नहीं मिली क्योंकि क्लासेन ने अगला गियर डाल दिया और नए बल्लेबाज़ ईशान किशन भी तेजी से रन बटोरने लगे।
क्लासेन ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 37 गेंदों में शतक ठोक कर इतिहास रच दिया। यह इस सीज़न में उनका दूसरा शतक है और वो अंत तक नाबाद 105 रन (7 चौके, 9 छक्के) बनाकर लौटे। SRH ने कुल 278 रन बनाए, जो IPL में उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर है, और खास बात ये है कि IPL इतिहास के टॉप 4 स्कोर में अब SRH का नाम चारों बार है।
In the arc & out of the park! 🔥🙌🏻#HeinrichKlaasen & #TravisHead are dismantling everything in sight as #SRH charge towards a massive total tonight! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/XfCrZHriFf #IPLonJioStar 👉 #SRHvKKR | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/4xNCjFMdnc
क्लासेन के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड
- 37 गेंदों में शतक: IPL इतिहास में तीसरा सबसे तेज़ शतक, युसुफ पठान के साथ संयुक्त रूप से।
- सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी- डेविड मिलर का 38 गेंद का रिकॉर्ड टूटा।
- KKR के खिलाफ सबसे तेज़ IPL शतक।
- SRH के लिए सबसे तेज़ शतक- ट्रैविस हेड का 39 गेंद में शतक का रिकॉर्ड टूटा।
अब KKR के सामने 279 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। अगर वो इसे हासिल कर लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे लेकिन यह चुनौती किसी जंग से कम नहीं।