ind vs eng test: मां आईसीयू में, फिर भी गौतम गंभीर टीम इंडिया से जुड़ेंगे, 20 जून से पहला टेस्ट

gautam gambhir: गौतम गंभीर कब इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे, अपडेट आया।
ind vs eng test: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। मां के बीमार होने की वजह से भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर 17 जून को टीम इंडिया से इंग्लैंड में जुड़ जाएंगे। बता दें कि हेड कोच की मां सीमा गंभीर को बीते बुधवार को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद गुरुवार को ही गंभीर भारत लौट आए थे। फिलहाल, उनकी मां की हालत स्थिर है लेकिन वो अभी भी आईसीयू में है। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अहमियत समझते हुए गंभीर इंग्लैंड लौट रहे।
जब हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट गए थे, तब भारत के सहायक कोच सीतांशु कोटक, फील्डिंग कोच रेयान टेन डोएशे और मोर्ने मोर्केल ने बेकेनहैम में इंडिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच के लिए टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।
गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्लेइंग-11 फाइनल करने की चुनौती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने से बल्लेबाजी क्रम को दोबारा से तय करना है। तीन और 4 नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, ये तय करना की चुनौती है। ये करीब-करीब साफ है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। मध्य क्रम में कप्तान गिल और करुण नायर विकल्प हैं। अब देखना होगा कि ये दोनों किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।
इसके अलावा मोहम्मद शमी की गैरहाजिरी और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए तेज गेंदबाजों की तिकड़ी चुनना भी आसान नहीं है। इंट्रा स्क्वॉड मैच और इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में ये देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा कौन से दो तेज गेंदबाज प्लेइंग-11 में जगह बनाते हैं। इस रेस में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कृष्णा रेस में है। वहीं, चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका नीतीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक निभा सकता है।