ind vs eng 4th test: भारतीय टीम डर गई...इंग्लैंड के बल्लेबाज ने चौथे टेस्ट से पहले खेला माइंड गेम

हैरी ब्रूक ने चौथे टेस्ट से पहले माइंड गेम खेला है।
ind vs eng 4th test: इंग्लैंड के युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान हुई तीखी नोंकझोंक पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हुई जुबानी जंग और तनाव ने उनकी टीम को फायदा पहुंचाया।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले का एक ओवर चर्चा में रहा था जब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के डिले टैक्टिक्स (समय बर्बाद करने की कोशिश) पर ताली बजाकर तंज कसा था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने क्रॉली और बेन डकेट को लगातार स्लेज किया था।
11 खिलाड़ी दो पर टूटे थे: ब्रूक
ब्रूक ने इस पर कहा, 'सबने कहा कि देखना मजेदार था, जैसे 11 खिलाड़ी सिर्फ दो बल्लेबाजों पर टूट पड़े थे। हां, थका देने वाला जरूर था लेकिन मजा भी उसी में था।'
ब्रूक ने कहा कि इंग्लैंड की टीम खेल की भावना बनाए रखेगी लेकिन जरूरत पड़ी तो जवाब देने में पीछे नहीं हटेगी। हां लेकिन ये तय है कि हम लाइन क्रॉस नहीं करेंगे लेकिन जवाब देंगे। हमने उस ओवर को देखा और फिर सोचा कि अब हमारे जवाब देने का वक्त है। और हमने ऐसा किया भी।
भारत पर पड़ा दबाव
ब्रूक ने यह भी कहा कि उस एक ओवर की स्लेजिंग ने भारत पर दबाव बनाया। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। माहौल और पिच कठिन थी, हमारी रणनीति सफल रही और भारत मैच हार गया। इंग्लैंड ने वो मुकाबला 22 रनों से जीत लिया था।
ब्रूक ने कहा कि हर मुकाबला आखिरी घंटे तक गया है और यह बहुत ही दुर्लभ होता है। कई लोगों ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट अब तक के सबसे रोमांचक टेस्ट में से एक था। टीम वर्क, रणनीति और लड़ाई का जज्बा, सबकुछ इस मुकाबले में दिखा था। ब्रूक ने कहा कि भारत ने एजबेस्टन में बहुत बड़ा लक्ष्य रखा, जो इंग्लैंड के हक में गया। वहीं हेडिंग्ले में रन चेज और फिर अंतिम विकेट के लिए टीम का धैर्य बेहतरीन रहा।
