IND W vs PAK W: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हरमनप्रीत कौर पर तरेरी आंखें, भारतीय कप्तान का पलटवार वीडियो में देखें

India women vs Pakistan Women: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में रविवार को मैदान पर तनाव देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू के बीच 22वें ओवर में तीखी झड़प हुई, जिसने मैच का माहौल कुछ पलों के लिए बदल दिया।
दरअसल, एक गेंद पहले हरमनप्रीत ने नशरा को शानदार चौका जड़ दिया था। अगली गेंद पर जब कौर ने डिफेंस किया, तो नशरा ने बॉल उठाकर हरमन की तरफ मॉक थ्रो किया और गुस्से भरी नज़रों से देखा। ऐसा लग रहा था कि वह भारतीय कप्तान को डराने की कोशिश कर रही हों। लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ग़ज़ब का संयम दिखाया, बिना कुछ कहे अपना ध्यान पूरी तरह खेल पर बनाए रखा। उनका यह शांत रवैया सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है।
🙂↔️💉 pic.twitter.com/9vqCC0zEhv
— Unsung Captain 👑 (@_harrykaur7_) October 5, 2025
हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 19 रन बनाए और दो चौके लगाए। उन्होंने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी निभाई।
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी। स्मृति मंधाना (23) और प्रतिका रावल (31) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम की गति थोड़ी धीमी पड़ गई। कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने के बाद हरलीन देओल (46) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को संभाला। हालांकि भारत की पारी बीच में बार-बार झटके खाती रही।
अंत में, दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। इसके बाद ऋचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों में 35 रन ठोकते हुए टीम को 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने 10 ओवर में केवल एक विकेट लिया जबकि बाकी गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा। भारत की बल्लेबाज़ी हालांकि शुरू से अंत तक अस्थिर रही, हर बल्लेबाज ने शुरुआत तो की, लेकिन बड़ी पारी कोई नहीं खेल सका। भारत ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 159 रन पर ढेर हो गई। भारत ने ये मुकाबला 88 रन से जीता।
