Women’s World Cup 2025: वर्ल्ड कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बनवाया एक जैसा टैटू, देखें तस्वीरें

वर्ल्ड कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बनवाया एक जैसा टैटू।
Harmanpreet Kaur tattoo: वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड का जश्न अब मैदान से निकलकर टैटू स्टूडियो तक पहुँच गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने फाइनल में अपनी धमाकेदार कप्तानी से इतिहास रच दिया, अब उस सुनहरी जीत को अपनी त्वचा पर हमेशा के लिए अमर कर चुकी हैं। उन्होंने एक स्पेशल टैटू बनवाया है, जो सिर्फ इंक नहीं बल्कि जुनून, मेहनत और देश के लिए किए गए सपने की कहानी बयां करता है।
वहीं उनकी साथी स्मृति मंधाना ने भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अपने बाजू पर ट्रॉफी का टैटू गुदवाया है, ताकि हर बार आईने में देखते हुए उन्हें याद रहे कि यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सालों की तपस्या का फल थी।
In a poignant tribute to their recent triumph, Indian cricket stars Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana have unveiled identical tattoos. The matching designs symbolise their strong friendship, the unity of the title-winning squad, and the indelible memory of World Cup glory. A… pic.twitter.com/qNS46ZNYTK
— DD News (@DDNewslive) November 5, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुताबिक, दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को टैटू का आइडिया दिया और कहा कि ये सिर्फ ट्रॉफी नहीं, हमारी पहचान है — अब ये हमारे साथ हमेशा रहेगी। भारतीय कप्तान ने अपने बाइसेप्स पर विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीर वाला टैटू बनवाया है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है। हरमनप्रीत ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “पहले दिन से तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी, और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूँगी और आभारी रहूँगी।”
कप्तान के नक्शेकदम पर मंधाना भी चलीं। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में स्मृति मंधाना अपनी बांह पर नया ‘विश्व कप’ टैटू दिखाती नज़र आईं। उनके मंगेतर पलाश मुच्छल ने भी हाल ही में ‘SM18′ टैटू बनवाया।
टैटू बनवाने के तुरंत बाद हरमनप्रीत और उनकी टीम की साथी खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुँचीं। देश भर में जश्न जारी रहा और प्रशंसकों ने टीम के प्रयासों की जमकर सराहना की। हरमनप्रीत के लिए यह जीत बेहद भावुक कर देने वाली थी। 2017 के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद यह जीत उनके लिए एक मुक्ति का पल थी।
यह टैटू हरमनप्रीत के 2009 में शुरू हुए लंबे सफर की याद दिलाता है। उन्होंने इसे नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत द्वारा ट्रॉफी उठाने के दो दिन बाद बनवाया था। इस जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को पहला महिला वनडे विश्व कप दिलाया।
