Haris Rauf Banned: आईसीसी का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के हारिस रऊफ को किया बैन, जानें वजह

Haris Rauf Banned
X

Haris Rauf Banned

ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन लगाया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने IND vs PAK Asia Cup 2025 मैच के दौरान विवादित इशारा किया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

Haris Rauf Banned: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को जारी बयान में ICC ने बताया कि रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित (Haris Rauf 2-match ban) कर दिया गया है। यह फैसला IND vs PAK Asia Cup 2025 मुकाबले के दौरान उनके विवादित व्यवहार की जांच के बाद लिया गया। इसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों (4 और 6 नवंबर 2025) में नहीं खेल सकेंगे।

एशिया कप के दौरान विवादित इशारा बना सस्पेंशन की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान दर्शकों की ओर ‘6-0’ का इशारा किया था, जिसे विवादास्पद माना गया। यह इशारा पाहलगाम आतंकी हमले और सीमा पर तनाव से जोड़कर देखा गया। वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) को भी 30% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है, क्योंकि उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद AK-47 जैसा जश्न मनाया था।

बुमराह और सूर्यकुमार यादव को भी लगा जुर्माना

इस घटना के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भी कार्रवाई हुई। दोनों को मैच फीस का जुर्माना देना पड़ा। हालांकि, भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) किसी सजा से बच गए।

चार डिमेरिट पॉइंट पूरे, ICC ने लगाया दो मैचों का बैन

ICC के अनुसार, रऊफ के 24 महीनों में चार डिमेरिट पॉइंट पूरे हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें दो मैचों के लिए सस्पेंड किया गया। नियमों के मुताबिक, दो सस्पेंशन पॉइंट का मतलब होता है — खिलाड़ी एक टेस्ट या दो ODI या दो T20I मैचों से बाहर रहेगा।

हारिस रऊफ को पाकिस्तान की टीम में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन अब उन्हें शुरुआती दो मैचों में टीम से बाहर बैठना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story