गर्लफ्रेंड के साथ जीत का जश्न: हार्दिक पांड्या खुद कार ड्राइव कर GF के साथ अहमदाबाद में घूमते दिखे, म्यूजिक में डूबे नजर आए

मैच जीत के बाद हार्दिक पांड्या का अलग अंदाज़ सामने आया। वह गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ खुद कार ड्राइव करते हुए अहमदाबाद में म्यूजिक एंजॉय करते दिखे।
भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर मैदान के बाहर अपने अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। अहमदाबाद में खेले गए टी20 मुकाबले के बाद हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) के साथ खुद कार ड्राइव करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आए। इस दौरान वह म्यूजिक की धुन पर पूरी तरह एंजॉय करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या खुद कार चला रहे हैं और सीट पर बैठी माहिका शर्मा म्यूजिक का आनंद लेती नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी और रिलैक्स्ड मूड साफ झलक रहा है। अहमदाबाद की सड़कों पर यह नज़ारा फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। खास बात यह रही कि हार्दिक पूरी तरह कैजुअल लुक में थे और बिना किसी दिखावे के अपनी निजी खुशियों को एंजॉय करते दिखे।
इससे पहले इसी मैच में हार्दिक ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी। मैच के बाद उनका यह पर्सनल सेलिब्रेशन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। फैंस इस वीडियो को “रियल लाइफ सेलिब्रेशन” और “परफेक्ट जीत के बाद परफेक्ट मूड” बता रहे हैं।
माहिका शर्मा के साथ हार्दिक की यह कार ड्राइव यह भी दिखाती है कि क्रिकेट के दबाव और प्रोफेशनल लाइफ से बाहर वह अपनी पर्सनल लाइफ को कितनी सहजता से जीते हैं। म्यूजिक की धुन, खाली सड़कें और जीत का जश्न- यह वीडियो हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए खास बन गया है।
हार्दिक की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने स्टैंड्स में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ओर कई फ्लाइंग किस उड़ाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। माहिका भी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने जवाब में किस वापस किया।
भारत की तरह से सेकंड फास्टेस्ट हॉफ सेंचुरी जड़ी
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 19 दिसंबर 2025 की रात यादगार बन गई, जब हार्दिक पांड्या ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में तूफानी अंदाज़ में वापसी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक सनसनी मचा दी।
32 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक ठोककर टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 12 गेंदों में यह कारनामा किया था। हार्दिक ने 25 गेंदों पर 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 लंबे छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 231/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
