mi vs pbks: हार्दिक पंड्या हारे तो घुटने पर बैठकर रोने लगे, अश्विनी के आंसू भी नहीं थमे, नीता अंबानी भी हुईं मायूस

mi vs pbks highlights
X

mi vs pbks highlights: मुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पंड्या और नीता अंबानी का रिएक्शन वायरल है।

mi vs pbks highlights: पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-2 में मिली हार से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टूट गए। वो घुटने के बल बैठे नजर आए। अश्विनी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और नीता अंबानी के चेहरे पर भी मायूसी साफ नजर आई।

mi vs pbks highlights: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन टीम ने जबरदस्त वापसी की और क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जगी थी कि इस बार कप मुंबई इंडियंस ही उठाएगी लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या का ये सपना क्वालिफायर-2 में टूट गया। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के अरमानों पर पानी फेर दिया। श्रेयस ने 87 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब किंग्स को 11 साल फाइनल में पहुंचा दिया।

मुंबई इंडियंस के खिताब के इतने करीब पहुंचकर हार जाने से कप्तान हार्दिक पंड्या काफी मायूस नजर आए। वो मैच गंवाने के बाद काफी देर तक घुटने के बल बैठे रहे। उनकी आंखों में आंसू थे। कुछ पल वे ऐसे ही शून्य में ताकते रहे, फिर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें उठाकर हौसला दिया और पोस्ट-मैच हैंडशेक के लिए ले गए।सिर्फ हार्दिक ही नहीं, टीम के एक और खिलाड़ी अश्विनी की आंखों में भी आंसू थे। उन्हें भीबुमराह ने ढांढस बंधाया।

अपनी टीम की हार से आकाश के साथ नीता अंबानी भी काफी मायूस दिखीं। उन्होंने तो अपना सिर ही पकड़ लिया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी मुंह लटक गया था, जब श्रेयस अय्यर ने आखिरी के ओवर में गियर बदलते हुए लंबे-लंबे छक्के लगाने शुरू कर दिए थे।

हालांकि हार के बाद हार्दिक ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा, 'श्रेयस ने जिस तरह से दबाव में खेला, वो शानदार था। उन्होंने मौके लिए और जो शॉट्स खेले, वो अविश्वसनीय थे।'

पंजाब की पारी की शुरुआत हालांकि डगमगाई हुई थी लेकिन जोश इंग्लिस ने बुमराह के एक ओवर में 20 रन कूटे, जिससे मैच की दिशा बदल गई। इंग्लिस ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए और टोन सेट किया। इसके बाद अय्यर और नेहल वढेरा (29 गेंदों में 48 रन) ने मिलकर 7.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर पंजाब को मजबूती दी। जब वढेरा आउट हुए, तब तक अय्यर ने अपनी लय पकड़ ली थी और मैच को अपने अंदाज में फिनिश किया।

इससे पहले मुंबई ने 203/6 का स्कोर खड़ा किया। जॉनी बेयरस्टो ने 38 रनों की तेज शुरुआत दी, फिर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रन की समान पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अंत में नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रन बनाकर फिनिशिंग टच दिया। लेकिन पंजाब की बोलिंग यूनिट- चहल, जैमीसन और वैशाक ने समय पर विकेट लेकर मुंबई को कभी पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। आखिर में मुकाबला अय्यर की क्लासिक बल्लेबाज़ी और कप्तानी के नाम रहा।

अब फाइनल में PBKS vs RCB, और तय है कि इस बार आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story