mi vs pbks: हार के बाद हार्दिक पंड्या को लगा एक और झटका, BCCI ने सुना दी बड़ी सजा, टीम भी नहीं बची

hardik shreyas fined
X
hardik shreyas fined: आईपीए 2025 क्वालिफायर-2 में हार्दिक और श्रेयस को एक ही गलती करने की सजा मिली है। 
mi vs pbks highlights: मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स के हाथों हारकर आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा। इस हार के दर्द को अभी हार्दिक पंड्या भूले भी नहीं होंगे कि बीसीसीआई ने उन्हें और पूरी टीम को सजा सुना दी।

mi vs pbks highlights: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का खिताब जीतने का सपना टूट गया। अहमदाबाद में खेले गए क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने 6 गेंद रहते मुंबई को हरा दिया। इस हार के दर्द को अभी कप्तान हार्दिक पंड्या भूले भी नहीं होंगे कि उन्हें एक और झटका लग गया। बीसीसीआई ने हार्दिक और पूरी टीम को सजा सुना दी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने तय समय के भीतर अपने कोटे के 20 ओवर नहीं फेंके थे। इसी वजह से टीम पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया गया। इस सीजन में मुंबई इंडियंस का स्लो ओवर रेट से जुड़ा तीसरा अपराध था, ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया। पंड्या पर ही स्लो ओवर रेट की गाज नहीं गिरी, बल्कि पूरी टीम को इसका खामियाजा उठाना पड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया। सिर्फ हार्दिक के खिलाफ ही स्लो ओवर रेट की कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि पंजाब किंग्स ने भी यही गलती की और उसके कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी जुर्माना लगा।

पंजाब किंग्स का ये सीजन का स्लो ओवर रेट से जुड़ा दूसरा अपराध था, ऐसे में अय्यर पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत पंजाब की पूरी प्लेइंग-11 पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) का जुर्माना लगा।

पंजाब किंग्स 11 साल बाद फाइनल में

पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराते हुए 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। PBKS की इस जीत में श्रेयस अय्यर का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 41 गेंद में 87 रन बनाए और पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने 3 टीमों को IPL फ़ाइनल में पहुंचाया है। साथ ही IPL के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 या उससे अधिक का स्कोर चेज किया है।

श्रेयस के अलावा नेहल वढेरा ने भी 48(29) की अहम पारी खेली। इससे पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धीर ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 203 तक पहुंचाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story