Hardik Pandya: 71 पर आधी टीम हो गई थी आउट, फिर आया हार्दिक पंड्या का तूफान, ठोका 50 ओवर क्रिकेट का पहला शतक

Hardik Pandya century vijay hazare trophy
X

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में 68 गेंद पर शतक जमाया। 

Hardik Pandya century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए शतक ठोका। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ महज 68 गेंद में 50 ओवर क्रिकेट की पहली सेंचुरी पूरी की। हार्दिक ने 62 गेंद में 66 रन बनाए थे और अगली 6 गेंद में शतक पूरा कर लिया।

Hardik Pandya century: हार्दिक पांड्या ने पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शनिवार को अपना पहला वन-डे मैच खेला, और बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब उनकी टीम 20वें ओवर में 71/5 के स्कोर पर मुश्किल में थी और उन्होंने टीम को 50 ओवर में 293 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हार्दिक शानदार फॉर्म में दिखे और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाईं। उन्होंने विदर्भ के किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा लेकिन पार्थ रेखाड़े ने सबसे ज़्यादा रन दिए। हार्दिक ने उनके एक ही ओवर में 34 रन बनाकर सिर्फ 68 गेंदों पर शतक पूरा किया।


हार्दिक ने 68 गेंद में शतक ठोका

38 ओवर के आखिर में वह 62 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर हार्दिक ने लेफ्ट आर्म स्पिनर रेखाड़े के ओवर में 34 रन बनाकर लिस्ट A का पहला शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद भी वह रुके नहीं और यश ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले सिर्फ 92 गेंदों पर 133 रन बनाए। हार्दिक ने बीच में अपनी तेज पारी के दौरान 11 छक्के और आठ चौके लगाए।

अक्षर पटेल भी गुजरात के लिए चमके

इस बीच,अक्षर पटेल ने भी अपना पहला लिस्ट-ए शतक बनाया। उन्होंने आंध्र के खिलाफ गुजरात के लिए 111 गेंदों पर 130 रन बनाए। उनकी शानदार पारी, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे, की बदौलत गुजरात ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। अक्षर के अलावा, विशाल जायसवाल ने भी 70 रन ठोके जबकि रवि बिश्नोई ने डेथ ओवर में नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया।

एक और मैच में, महाराष्ट्र ने मुंबई के खिलाफ 366 रन बनाए, जिसमें अर्शिन कुलकर्णी का शानदार शतक शामिल था जबकि पृथ्वी शॉ ने भी पारी की शुरुआत करते हुए 71 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़, जिनसे न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है, ने भी 52 गेंदों पर 66 रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story