Video: दूसरा टी20 हारने के बाद गौतम और हार्दिक के बीच हुई 'गंभीर' बात? ड्रेसिंग रूम का वीडियो लीक

दूसरा टी20 हारने के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा।
Hardik Pandya Gautam Gambhir viral video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार ने न सिर्फ सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया,बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की हलचल भी सुर्खियों में आ गई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच बहस होती नजर आई।
वीडियो में आवाज साफ नहीं है लेकिन दोनों की बॉडी लैंग्वेज काफी आक्रामक दिखी,जिसने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच नई बहस छेड़ दी।
हार्दिक-गंभीर के बीच विवाद?
इस वीडियो का सामने आना ऐसे वक्त पर हुआ है,जब भारत को 215 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना था और टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। रनचेज के दौरान भारतीय बल्लेबाजी कभी लय में नहीं दिखी। खासतौर पर हार्दिक पांड्या की पारी सवालों के घेरे में रही। हार्दिक ने 23 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए जबकि टीम को उनसे तेज रन और बड़े शॉट्स की उम्मीद थी। जरूरत के वक्त गियर बदलने की कोशिश नहीं दिखी और पारी काफी देर तक धीमी ही रही।
A conversation between Hardik Pandya and Gautam Gambhir. what would it be? pic.twitter.com/FXUrAVg5h9
— Nenu (@NenuHanma) December 11, 2025
हार्दिक ने दूसरे टी20 में धीमी बल्लेबाजी की थी
यह प्रदर्शन पहले टी20 से बिल्कुल उलट था। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोककर मैच का रुख पलट दिया था। उसी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। दो मैचों में हार्दिक के दो अलग-अलग रूप सामने आए और इसी के साथ भारत की टी20 बल्लेबाजी की निरंतरता पर भी सवाल खड़े हो गए।
इस हार के बाद कोच गौतम गंभीर भी जांच के दायरे में आ गए। टी20 क्रिकेट में सिर्फ जीत-हार ही नहीं,बल्कि गेम प्लान और रोल क्लैरिटी भी अहम होती है। जब बड़े रनचेज में टीम की रन गति अचानक गिर जाती है, तो सवाल उठना लाजमी है। क्यों शुभमन गिल को लगातार इस फॉर्मेट में मौके दिए जा रहे हैं? हाई प्रेशर चेज में अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजने की रणनीति क्या थी? क्या मिडिल ऑर्डर खिलाड़ियों को उनकी काबिलियत के मुताबिक रोल मिल रहे हैं?
एक हाई-प्रोफाइल हार और उसके तुरंत बाद ड्रेसिंग रूम में दिखी बहस ने इन सवालों को और तेज कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस यह जानने को बेचैन हैं कि आखिर मैदान के बाहर क्या गलत हुआ। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और भारत के पास ज्यादा वक्त नहीं है। अगला मैच धर्मशाला में खेला जाना है, जहां गंभीर की अगुआई वाला सपोर्ट स्टाफ गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगा।
