गुवाहाटी टेस्ट- तीसरे दिन का खेल खत्म: भारत की पारी 201 रन पर सिमटी, साउथ अफ्रीका को 314 रनों की बढ़त; जानसेन की घातक गेंदबाजी

india vs south africa  guwahati test day-3 live update
X

भारत बनाम साउथ अफ्रीका- गुवाहाटी टेस्ट Day 3

India vs South Africa 2nd Test 3rd Day: गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पारी 201 रन पर सिमटी। साउथ अफ्रीका ने 314 रनों की बढ़त बनाई। जानसेन ने 6 विकेट चटकाए।

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। मेहमान टीम ने 314 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है और अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रनों की सेंचुरी जड़ी, जबकि मार्को जानसेन ने 93 रनों की आक्रामक पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 49 रनों का उपयोगी योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में भारतीय टीम महज 201 रन पर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की लड़ाकू पारी खेली। शुरूआत अच्छी रही थी; यशस्वी और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन राहुल के 22 रन पर आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

122 रन तक भारत ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कुलदीप यादव (19) और वॉशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन यह भारत को बड़ी हार से नहीं बचा सकी।साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 3 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया।

पहली पारी में मिली 288 रनों की बढ़त के बावजूद प्रोटियाज कप्तान ने भारत को फॉलोऑन नहीं कराया।दूसरी पारी में सलामी जोड़ी रयान रिकेल्टन (13*) और एडेन मार्करम (12*) ने बिना किसी नुकसान के 26 रन जोड़कर दिन का खेल समाप्त किया। चौथे दिन साउथ अफ्रीका बढ़त को और विशाल करने की कोशिश करेगी, जबकि भारत के लिए मैच बचाना अब लगभग असंभव सा नजर आ रहा है।

Live Updates

  • 24 Nov 2025 3:15 PM

    भारत 201 रन पर ऑलआउट

    India vs South Africa 2nd test 3rd Day Live Update: भारत की पारी 201 रन पर सिमट गई है। साउथ अफ्रीका को 288 रन की बढ़त है। मार्को यानसन ने छह विकेट चटकाए। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। 


  • 24 Nov 2025 3:08 PM

    यानसन ने खोला पंजा

    India vs South Africa 2nd test 3rd Day Live Update: मार्को यानसन ने एक तरह जहां बल्लेबाजी में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, वहीं गेंदबाजी में भारत की कमर तोड़ दी और 5 विकेट चटकाए। 


  • 24 Nov 2025 11:35 AM

    India vs South Africa 2nd test 3rd Day Live Update: ऋषभ पंत 7 रन बनाकर, जबकि ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन। 

  • 24 Nov 2025 9:12 AM

    कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को बताया 'सड़क'

    गुवाहाटी टेस्ट में कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 4 विकेट लिए। मैच के बाद कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को “सपाट सड़क” बताया और कहा कि कोलकाता की पिच से यह बिल्कुल अलग है। यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है, गेंदबाजों (चाहे स्पिनर हों या तेज) के लिए कोई खास सहायता नहीं है।

    उन्होंने कहा, “यही टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है। जब विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी अच्छी हो तो आपको अलग तरीके से वापसी करनी पड़ती है। हमें कोई शिकायत नहीं, बस संयम और संतुलन के साथ खेलना है।”

  • 24 Nov 2025 9:06 AM

    india vs south africa: प्लेइंग-XI

    भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

    साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story