GT vs LSG Highlights: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, मार्श, पूरन, विलियम और आवेश खान जीत के हीरो

GT vs LSG Highlights: Lucknow beat Gujarat by 33 runs, Marsh, Pooran, Williams and Avesh Khan are the heroes of victory
X

GT vs LSG Highlights: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया

आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एलएसजी पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

GT vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मिशेल मार्श ने आईपीएल का पहला शतक लगाया। उन्होंने 64 गेंद में 117 रन की पारी खेली।

GT vs LSG Highlights: मैच का संक्षिप्त विश्लेषण

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी

  • स्कोर: 235/2 (20 ओवर)

लखनऊ की बल्लेबाजी

  • मिशेल मार्श: 117 रन (64 गेंदों में, 10 चौके, 8 छक्के)- मैन ऑफ द मैच।
  • निकोलस पूरन: नाबाद 56 रन
  • एडम मार्क्रम: 36 रन
  • ऋषभ पंत: नाबाद 16 रन


जीटी की गेंदबाजी

  • अरशद खान और साई किशोर को एक-एक विकेट
  • राशिद खान महंगे साबि हुए (2 ओवर, 26 रन, 0 विकेट)

गुजरात टाइटंस (GT ) की पारी

  • स्कोर: 202/9 (20 ओवर)

गुजरात की बल्लेबाजी

  • शाहरुख खान: 57 रन (29 गेंदों में)
  • रदरफोर्ड: 38 रन
  • जोस बटलर: 33 रन
  • शुभमन गिल: 35 रन

लखनऊ की गेंदबाजी

  • विल ओरूर्के: 3 विकेट
  • आवेश खान और आयुष बडोनी: 2-2 विकेट
  • आकाश सिंह और शाहबाज अहमद: 1-1 विकेट

मैच के मुख्य आकर्षण

  • मिशेल मार्श की तूफानी शतकीय पारी। यही टर्निंग पॉइंट भी रहा।
  • एलएसजी ने पूरे मैच में आक्रामक लेकिन संतुलित बल्लेबाजी की।
  • जीटी की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन मध्य और डेथ ओवर्स में विकेट गिरते रहे।
  • शाहरुख खान ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज सपोर्ट नहीं कर सके।

GT vs LSG Live Updates: प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग 11): मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदौनी , अब्‍दुल समद, हिम्मत सिंह, शहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विल ओरूर्क।

LSG इंपैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, आकाश सिंह, अर्शीन कुलकर्णी।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग 11): शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, शरफेन रदरफोर्ड, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा।

GT इंपैक्ट प्लेयर्स: बी साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, दासुन शनाका, वॉशिंगटन सुंदर।

Live Updates

  • 22 May 2025 9:40 PM IST

    लखनऊ ने गुजरात के सामने खड़ा किया विशाल स्कोर

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 235/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के ऑपनर बल्लेबाज मिशेल मार्श ने पहला आईपीएल शतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों में 117 रन बनाए। निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 56 रन बनाए। इसके अलावा, कप्तान ऋषभ पंत (16) और एडन मार्क्रम (36) ने भी शानदार बल्लेबाजी की।


  • 22 May 2025 9:23 PM IST

    लखनऊ का स्कोर 200 पार। मिचेल मार्श 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अरशद खान ने आउट किया। 

  • 22 May 2025 9:21 PM IST

    निकोलस पूरन ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन में उनकी पांचवीं फिफ्टी है। 

  • 22 May 2025 9:17 PM IST

    मिचेल मार्श ने 56 गेंदों पर तूफानी शतक पूरा किया। आईपीएल में ये उनकी पहली सेंचुरी है। इस सीजन में अब तक 7 शतक लग चुके हैं।


  • 22 May 2025 8:43 PM IST

     राशिद खान के एक ओवर में मिचेल मार्श में 25 रन कूटे। इसमें मार्श ने तीन चौके और 2 छक्के लगाए। 


  • 22 May 2025 8:40 PM IST

    लखनऊ को पहला विकेट गिरा

    साई किशोर की गेंद पर एडेन मार्करम छक्का मारना चाहते थे, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर शाहरुख खान ने शानदार कैच पकड़ लिया। मार्करम ने 36 रन बनाए। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story