GG Women vs UPW Women: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया, कप्तान गार्डनर और वेयरहैम की जोड़ी ने दिलाई जीत

GG Women vs UPW Women wpl 2026 match highlights
X

गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में हराया। 

GG Women vs UPW Women highlights: विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार को पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से मात दी। 2 विकेट और नाबाद 27 रन बनाने वाली जॉर्जिया वेयरहैम प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

GG Women vs UPW Women highlights: गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में जीत से आगाज किया। गुजरात टीम ने शनिवार के पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UPW) को 10 रन से हराया। डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही यूपी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बना सकी। फोबे लिचफील्ड ने यूपी के लिए 78 रन की पारकी खेली। गुजरात जायंट्स के लिए रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट लिए। जॉर्जिया वेयरहैम को भी 2 सफलता मिली। कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी 1 विकेट हासिल किया।

मैच में नाबाद 27 रन बनाने और 2 विकेट लेने की वजह से वेयरहैम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉस गंवाने के बाद बल्ले्बाजी के लिए उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे, जोकि गुजरात का लीग का सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान एश्ले गार्डनर ने 65 और अनुष्का शर्मा ने 44 रन जोड़े। दोनों में 103 रन की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 38 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी एक्लेस्टोन ने दो विकेट झटके।

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। दोनों टीमें अबतक फाइनल में नहीं पहुंचीं हैं। इस पर दोनों की नजर फाइनल पर होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेरेहम, अनुष्का शर्मा, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह ठाकुर।

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Live Updates

  • 10 Jan 2026 7:58 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: गुजरात जायंट्स का जीत से आगाज

    विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे। जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बना सकी। जॉर्जिया वेयरहैम ने मैच में 2 विकेट लेने के साथ नाबाद 27 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गय़ा।

  • 10 Jan 2026 6:01 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: यूपी वॉरियर्स का स्कोर- 15 ओवर में 150/6

    यूपी वॉरियर्स का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन है। फोबे लिचफील्ड भी 40 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हो गईं हैं। गुजरात ने यूपी को 208 रन का टारगेट दिया है। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन ठोके। ये गुजरात का WPL का सबसे बड़ा स्कोर है। 

  • 10 Jan 2026 5:59 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: यूपी वॉरियर्स के लिए फोबे लिचफील्ड की आतिशी पारी

    फोबे लिचफील्ड ने एक छोर से मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने 24 गेंद में अर्धशतक ठोका और उनकी बल्लेबाजी की वजह से यूपी की टीम मैच में बनी हुई है। लिचफील्ड फिलहाल 40 गेंद में 78 रन बना चुकी हैं। 

  • 10 Jan 2026 5:58 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट गिरा

    यूपी वॉरियर्स का 5वां विकेट गिर गया है। श्वेता सेहरावत को राजेश्वरी गायकवाड़ ने बोल्ड कर दिया है। श्वेता ने 17 गेंद में 25 रन बनाए। 

  • 10 Jan 2026 3:19 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीता

    यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 जान लीजिए। 


  • 10 Jan 2026 3:06 PM

    UPW Women vs GG Women Live score: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच टक्कर

    विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजराज जायंट्स के बीच नवी मुंबई में खेला जा रहा। दोनों टीमें फाइनल में कभी नहीं पहुंचीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story