gt vs mi: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर बारिश में धुला तो क्या होगा? कौन क्वालिफायर-2 खेलेगा?

gt vs mi eliminator: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर बारिश में धुला तो क्या होगा?
gt vs mi eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में शुक्रवार का दिन बेहद अहम है क्योंकि गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला शुक्रवार शाम मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच का विजेता 1 जून को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 खेलेगा, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराया था। लेकिन इस रोमांचक भिड़ंत से पहले फैंस के मन में एक सवाल बना हुआ है कि क्या GT और MI के बीच मैच से बारिश खलल डालेगी?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो शुक्रवार को मुल्लांपुर में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि शाम को तापमान गिरकर 20 डिग्री के करीब रह सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि एक्यूवेदर की रिपोर्ट में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। हां, आसमान में बादल रहेंगे लेकिन खेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, बीते कुछ दिनों में यहां तेज बारिश हुई थी लेकिन शाम तक हालात काफी सुधर गए हैं।
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर बारिश हुई और पांच-पांच ओवर का भी मैच ना हो सका, तो क्या होगा? IPL के नियमों के मुताबिक, इस एलिमिनेटर के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया। अगर मौसम के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया और 5-5 ओवर भी नहीं डाले जा सके, तो मुकाबला नो-रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
ऐसे में गुजरात टाइटंस को फायदा मिलेगा क्योंकि वह लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस से ऊपर रही थी। GT सीधे क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी और MI का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। IPL के आयोजक अंतिम समय तक मैच कराने की कोशिश करेंगे और ओवर घटाकर भी मुकाबला पूरा कराने की कोशिश होगी। कट-ऑफ टाइम तक अगर खेल नहीं हो सका, तो पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होगा।
अब देखना यह है कि आज का मैच रोमांच देगा या मौसम की चाल सब पर भारी पड़ जाएगी। फैंस को उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।