gt vs lsg: गुजरात टाइटंस की घर में लखनऊ से टक्कर, प्लेऑफ के बाद टॉप-2 पर नजर

GT vs lsg today match
X

ipl 2025 में गुजरात टाइटंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से है। 

gt vs lsg: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला गुरुवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

gt vs lsg: IPL 2025 में गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुक़ाबला है। गुजरात की टीम पहली चुनौती, यानी प्लेऑफ की बाधा काफी पहले पार कर चुकी है। अब उसकी नजर टॉप-2 फिनिश पर है। गुजरात को अगर लीग स्टेज में पहले स्थान पर रहना है तो अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। 2022 और 2023 में जब टीम आईपीएल 2025 फाइनल खेली थी, तब भी उसने ग्रुप स्टेज में टॉप किया था। हालिया फॉर्म को देखते हुए गुजरात के लिए ये राह मुश्किल नहीं।

दूसरी तरफ, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर आखिरी दो मैच जीतकर सम्मान के साथ इस सीजन को खत्म करना चाहेगी। लखनऊ अब प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाएगी लेकिन गुजरात टाइटंस का खेल खराब कर सकती है।

मिडिल ऑर्डर गुजरात की कमजोरी

पिछली हार में गुजरात के मिडिल ऑर्डर की कमजोरी सामने आई थी। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने अर्धशतक जमाए थे लेकिन दोनों 7 गेंदों के भीतर आउट हो गए। जोस बटलर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और बाकी बल्लेबाज़ लय को बरकरार नहीं रख सके। नतीजा-120 रन की ओपनिंग के बाद भी टीम सिर्फ 180 रन पर रुक गई।

अब जब नॉकआउट में बटलर नहीं होंगे, तो गुजरात को मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना ही होगी। इसी वजह से शेरफेन रदरफोर्ड पर सबकी निगाहें होंगी। यह उनका अब तक का सबसे बेहतर आईपीएल सीजन है- औसत 38.16 और स्ट्राइक रेट 159.02। नॉकआउट से पहले लय पकड़ना उनके लिए जरूरी है।

लखनऊ के पास लाज बचाने का मौका

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में चोटों और सस्पेंशन से जूझ रही है। अब उन्हें बिना दिग्वेश राठी के खेलना होगा, जिन्हें आचार संहिता उल्लंघन के चलते निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में रवि बिश्नोई पर दारोमदार होगा, जो खुद फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं और इकॉनमी 10.83 रही है, जो उनके करियर की सबसे खराब है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, विल ओ’रूर्क।

कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इस सीजन में 5 में से 4 मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं। तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है- वे हर 20 गेंदों पर विकेट ले रहे हैं, जबकि स्पिनर्स को 23 गेंदें लग रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story