mi vs gt: गुजरात टाइटंस की हार पर रोने लगे कोच आशीष नेहरा के बच्चे, शुभमन गिल की बहन के आंसू भी बह निकले

ashish nehra son crying
X

ashish nehra son crying: गुजरात टाइटंस की हार के बाद कोच आशीष नेहरा के बच्चे रोते नजर आए। 

mi vs gt highlights: गुजरात टाइटंस के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद टीम के कोच आशीष नेहरा के बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे।

mi vs gt highlights: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से 20 रन से हार गई। इसके साथ ही गुजरात का सफर खत्म हो गया और मुंबई अब क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना करेगी। वो मुकाबला जो जीतेगा, वो फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा। आखिरी पड़ाव पर आकर गुजरात के चूक जाने से न सिर्फ टीम के फैंस, बल्कि खिलाड़ियों के परिवार और रिश्तेदार भी टूट गए।

मैच के बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के बेटे रोते नजर आए। इतना ही नहीं, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की बहन शाहनील भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। आशीष नेहरा की पत्नी भी इस हार से टूट गईं और भावुक हो गईं।

ये गुजरात टाइटंस की लगातार तीसरी हार रही। इससे पहले, गुजरात को अपने आखिरी दो लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। लीग स्टेज के ज्यादातर समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में काबिज गुजरात को इन दो हार की वजह से मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना पड़ा और इसमें मिली हार से टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई।

मैच की अगर बात करें तो हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मुंबई का पहले बल्लेबाजी का ये फैसला सही साबित हुआ और टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 84 रन जोड़े। रयान रिकेल्टन के स्थान पर टीम में आए बेयरस्टो ने 47 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस को रोहित शर्मा के दो आसान कैच छोड़ना भारी पड़ा। रोहित ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 50 गेंद में 81 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के मारे। जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम को शुरुआती झटका तब लगा, जब कप्तान शुभमन गिल पहले ही ओवर में आउट हो गए। साई सुदर्शन (80) और वाशिंगटन सुंदर (48) ने प्रतिरोध किया, लेकिन अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अनुशासित गेंदबाजी के सामने उनकी कोशिश नाकाम रही।

हार का भावनात्मक प्रभाव स्टैंड में साफ देखा जा सकता है क्योंकि आशीष नेहरा के बेटे को अंतिम गेंद के बाद रोते हुए देखा गया। अन्य लोगों ने उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पहुंच जाएगी। 1 जून को मुंबई की टक्कर क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story