IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की वापसी, तीसरे वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव

glenn maxwell india vs australia t20i series
X

ग्लेन मैक्सवेल को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह मिली। 

India vs Australia: चोट से उबरकर ग्लेन मैक्सवेल की ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में वापसी हुई है। सेलेक्टर्स ने टी20 और वनडे दोनों टीमों में किए कई बड़े बदलाव।

India vs Australia:ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आखिरकार चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ चल रही व्हाइट बॉल सीरीज के आखिरी राउंड के लिए टी20 और वनडे दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव किए हैं।

मैक्सवेल ने सितंबर में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते वक्त अपनी कलाई फ्रैक्चर कर ली थी। अब वे पूरी तरह फिट होकर भारत के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मुकाबलों में वापसी करेंगे। उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा सहारा मिलेगा, जो इस वक्त खिलाड़ियों की चोटों और आगामी एशेज सीरीज़ की तैयारी के बीच संतुलन बना रही है।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संगम

सेलेक्टर्स ने टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण रखा है। मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट को रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए शेफील्ड शील्ड में भेज दिया गया है, ताकि वे एशेज से पहले फॉर्म में लौट सकें।

इनकी जगह मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जोश फिलिप और महली बियर्डमैन को T20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 20 साल के बियर्डमैन इस सीजन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब संभावित अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की ओर बढ़ रहे। वे 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इस सीजन वन-डे कप में 2 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं।

वनडे टीम में फेरबदल

तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव किए गए हैं। न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को पहली बार टीम में मौका मिला है जबकि लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैट क्यूनमैन की भी वापसी हुई है। लाबुशेन, जो पहले कैमरून ग्रीन की चोट के कारण वनडे टीम में शामिल किए गए थे, अब क्वींसलैंड लौटकर शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ भी न्यू साउथ वेल्स के लिए मैदान में उतरेंगे।

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप, जिन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर मैक्सवेल की जगह ली थी, अब पूरे पांच T20 के लिए टीम में रहेंगे। वहीं जोश इंग्लिस, जो काफ इंजरी से उबर रहे हैं, सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे में वापसी करेंगे।

Australia T20I squad: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (मैच 1-3), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (मैच 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (मैच 1-2), महली बियर्डमैन (मैच 3-5), ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story