Glenn Maxwell retirement: ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक वनडे से लिया संन्यास, बोले- लगा कि टीम को निराश कर रहा

glenn maxwell odi retirement: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।
Glenn Maxwell odi retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि वे टी20 फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलने की योजना में हैं। 36 साल के मैक्सवेल ने ‘द फाइनल वर्ड’ पॉडकास्ट के ज़रिए यह ऐलान किया।
मैक्सवेल के इस फैसले के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता स्टीव स्मिथ भी वनडे क्रिकेट से विदा हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद यह बड़ा बदलाव सामने आया है।
मैक्सवेल ने कहा, '2027 वर्ल्ड कप तक मेरा शरीर साथ नहीं देगा, ऐसे में बेहतर होगा कि कोई और मेरी जगह ले और टीम के साथ लंबे वक्त तक जुड़े।' मैक्सवेल ने माना कि 2022 में टांग टूटने के बाद उनका शरीर लगातार ODI क्रिकेट के लिए जूझ रहा था।
मैक्सवेल ने कहा, 'मुझे लगा कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं, क्योंकि शरीर परिस्थितियों के अनुसार काम नहीं कर रहा। मैंने (ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष] जॉर्ज बेली के साथ अच्छी बातचीत की और मैंने उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं। हमने 2027 विश्व कप के बारे में बात की और मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा, अब समय आ गया है कि मेरी स्थिति में लोगों के लिए योजना बनाई जाए ताकि वे इस स्थिति को अपना बना सकें।'
मैक्सवेल ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि अगर मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेलने के लिए पर्याप्त अच्छा हूं तो मैं अपनी जगह नहीं छोड़ूंगा। मैं सिर्फ कुछ सीरीज के लिए रुकना नहीं चाहता था और स्वार्थी बनकर नहीं खेलना चाहता था।'
मैक्सवेल का वनडे करियर
ग्लेन मैक्सवेल ने 149 वनडे में 3990 रन बनाए और 77 विकेट झटके। लेकिन उनकी असली पहचान तेजतर्रार स्ट्राइक रेट (126.70) और मैच जिताऊ पारियों से बनी। उन्होंने कुल चार शतक जड़े, जिनमें से सबसे यादगार पारी 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201* रन की थी। वह पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने रन चेज़ में दोहरा शतक ठोका, वो भी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए।
2015 वर्ल्ड कप में 51 गेंदों पर शतक और 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों पर सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक भी उन्हीं के नाम है। इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में 73/5 के बाद 303 रन के चेज में एलेक्स कैरी के साथ उनकी साझेदारी ने जीत दिलाई थी।
गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल
ग्लेन मैक्सवेल को भले ही मुख्य गेंदबाज के रूप में नहीं जाना गया लेकिन 2015 और 2023 के वर्ल्ड कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। 2023 में 68 ओवरों में सिर्फ 4.81 की इकॉनमी से रन दिए और फाइनल में रोहित शर्मा का विकेट लिया।
2014 में पाकिस्तान के खिलाफ दो रन बचाते हुए आखिरी ओवर में डबल-विकेट मेडन डालना, उनकी क्लच परफॉर्मेंस का बड़ा उदाहरण है। इसके अलावा उनकी फील्डिंग की ऊर्जा और रन रोकने की काबिलियत उन्हें खास बनाती रही।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया सम्मान
ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'मैक्सवेल जैसा नैचुरल टैलेंट दुर्लभ होता है। उन्होंने ODI क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है।' वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'मैक्सवेल की बल्लेबाजी ने दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित किया। उनके जैसी बैटिंग देखकर ही कई बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते हैं।'
अब मैक्सवेल की नजरें टी20 क्रिकेट पर होंगी। वे फिलहाल एक टूटी उंगली से उबर रहे हैं लेकिन जल्द ही अमेरिका में शुरू हो रही मेजर लीग क्रिकेट और जुलाई में वेस्टइंडीज टूर में वापसी की उम्मीद है।
