aus vs sa t20: मैक्सवेल का बिग शो, आखिरी ओवर में चौका मार दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया का घर में सबसे बड़ा रनचेज

ग्लेन मैक्सवेल की फिफ्टी के दम पर ऑस्ट्रेलिया जीता।
australia vs south africa t20i: ग्लेन मैक्सवेल जब चलते हैं, तो फिर वही नजर आते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी ऐसा ही हुआ। 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे ऑस्ट्रेलिया की एक समय स्थिति खराब थी। 122 के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे। यहां से मैक्सवेल ने धुंआधार बल्लेबाजी की और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 1 साल बाद टी20 में फिफ्टी ठोकी है। मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में चौका मारकर जीत दिलाई।
मैक्सवेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘बिग शो’ कहा जाता। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई। इससे कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में चौका मार जीत दिलाई
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 12 गेंद में 12 रन चाहिए थे और कागिसो रबाडा अपने 4 ओवर पूरे कर चुके थे। ऐसे में लग रहा था कि मुकाबला हाथ से निकल सकता है। लेकिन मैक्सवेल ने धैर्य और दमदार शॉट्स से खेल की दिशा बदल दी।
मैक्सवेल ने 11 पारियों के बाद फिफ्टी ठोकी
कोर्बिन बॉश ने 19वां ओवर डबल विकेट मेडन डालकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें जगा दीं। आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और लुंगी एनगिडी गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर बॉश ने बाउंड्री बचाई, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने चौका जड़ा और फिर रिवर्स शॉट लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
GLENN MAXWELL WINS IT ON THE SECOND LAST BALL!#AUSvSA pic.twitter.com/gvrzvyHnGc
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
ऑस्ट्रेलिया लगातार 7 सीरीज से अपराजित
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया लगातार सात टी20 सीरीज में अपराजित रहा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की परेशानी बढ़ गई है, जो पिछले 10 में से केवल एक ही टी20 सीरीज जीत पाई है। उनकी सबसे बड़ी कमजोरी आखिर के ओवरों में मैच फिनिश न कर पाना बन गई है।
Corbin Bosch nearly had a hat-trick and that was nearly Nostradamus type stuff from Brendon Julian. #AUSvSA pic.twitter.com/si8xVIlJre
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
मैच में एडम जैम्पा भी चमके। धीमी पिच पर उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती बढ़त को रोका। ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर 61 रन की साझेदारी कर स्कोर को 172 तक पहुंचाया, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं था।
ब्रेविस ने 22 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी
ब्रेविस ने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 27 रन वाले एक ओवर में चार छक्के उड़ाए। लेकिन मैक्सवेल ने ही शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने 52 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम 31वीं बार टी20 में फिफ्टी से दूर रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बीच ओवरों में चार विकेट जल्दी खोकर खुद को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन आखिरी तक डटे मैक्सवेल ने सब कुछ आसान कर दिया।
यह जीत सिर्फ एक सीरीज की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की मानसिक मजबूती का भी सबूत है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को अब भी उस सवाल का जवाब खोजना होगा कि क्यों वे आखिरी पलों में मैच जीतने से चूक जाते हैं।
