ind vs eng test: 'कोहली की गैरहाजिरी भारत के लिए रोहित के संन्यास से भी बड़ा झटका...' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

कोहली की गैरहाजिरी भारत के लिए रोहित के संन्यास से भी बड़ा झटका... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान
X
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट के मुताबिक विराट कोहली की गैरमौजूदगी भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। रोहित भी अच्छे बल्लेबाज थे, लेकिन कोहली की निरंतरता और फिटनेस उन्हें खास बनाती है।

india vs england test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज़ से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ जेफ्री बॉयकॉट ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की गैरहाजिरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा से बड़ी क्षति है।

कोहली और रोहित, दोनों ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए और भारत के चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं रोहित ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए कप्तानी करते थे।

बॉयकॉट ने क्या कहा?

जेफ्री बॉयकॉट ने डेली टेलिग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली का संन्यास भारत के इंग्लैंड को हराने की उम्मीदों को बड़ा झटका है। वह हर फॉर्मेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। उनके जाने से टीम का आत्मविश्वास भी हिलेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'रोहित एक शानदार बल्लेबाज थे लेकिन उनकी टेस्ट रिकॉर्ड उतनी प्रभावशाली नहीं रही। उम्र के साथ उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई और ओपनिंग करना, खासकर इंग्लैंड की पिचों पर, एक थकाऊ जिम्मेदारी बन गया था।'

बॉयकॉट ने बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम को भी आगाह किया कि अगर वे जीतना चाहते हैं तो 'बाज़बॉल' को थोड़ा थामना होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड तभी भारत को हरा सकता है जब वे बैजबॉल के नाम पर बिना सोचे समझे खेलने से बचें। यह क्रिकेट रोमांचक होता है, लेकिन कई बार इसने टेस्ट मैच गंवाए हैं।

उन्होंने इंग्लैंड टीम को तीखे शब्दों में फटकार लगाई और कहा, 'पिछले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में खेले गए लेकिन इंग्लैंड एक में भी नहीं पहुंचा। अब समय है जीत पर फोकस करने का, न कि केवल एंटरटेन करने का।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story