ind vs eng: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

ind vs eng: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट की सीरीज़ से पहले मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लिया। गंभीर गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश से भारत की जीत और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की।
गंभीर ऐसे वक्त पर बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जब भारतीय टेस्ट टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में गंभीर के ऊपर एक नई टीम को तैयार करने और इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे में जीत की रणनीति बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है।
बताया जा रहा है कि गंभीर ने बेहद सादगी से मंदिर में दर्शन किए और कोई बड़ा तामझाम नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने खास तौर पर टीम की नई ऊर्जा और जीत के सफर के लिए बप्पा से आशीर्वाद मांगा। भारत का यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ वाला दौरा 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा। यह सीरीज़ नए कप्तान और बदले हुए संयोजन के साथ टीम इंडिया के लिए परीक्षा की घड़ी मानी जा रही है।
गंभीर, जो अपने आक्रामक सोच और बिंदास फैसलों के लिए जाने जाते हैं, अब कोच के तौर पर भी वैसे ही असर छोड़ने की कोशिश में हैं। उनकी मंदिर यात्रा ने यह संकेत दिया है कि वह इस चुनौती को पूरी गंभीरता और आस्था के साथ ले रहे हैं। गंभीर का यह कदम सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा, जहां फैन्स ने उनके इस कदम की तारीफ की और टीम के लिए शुभकामनाएं दीं।
