team india: टीम इंडिया ने पहनी लाल जर्सी, क्रिकेट छोड़ फुटबॉल खेला, मैनचेस्टर में इंग्लैंड टीम होगी सरप्राइज?

Team India Manchester United visit
X

Team India Manchester United visit

team India with Manchester united: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात कर ब्रेक लिया। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश क्लब के खिलाड़ियों और मैनेजर से टीम कल्चर और माइंडसेट पर बात की।

team india with manchester united: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया ने मैदान से थोड़ा ब्रेक लिया और रविवार को फुटबॉल की दुनिया की दिग्गज टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड का दौरा किया। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की इस विजिट ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया।

BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ से मिलते नजर आ रहे। खास बात यह रही कि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने रेड डेविल्स के मैनेजर रुबेन अमोरिम से टीम बिल्डिंग और खेल की मानसिकता पर काफी देर बातचीत की। वीडियो में खिलाड़ी मुस्कुराते, चर्चा करते और फुटबॉलर्स के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी।

मैनेचेस्टर यूनाइडेट के खिलाड़ियों से मिली टीम इंडिया

गौतम गंभीर ने इस विजिट को लेकर कहा, 'मैं 2014 में भी यहां आया था लेकिन इस बार का अनुभव अलग है। इस बार खिलाड़ियों से बातचीत करने का मौका मिला, रुबेन से भी बात हुई। उनकी टीम को लेकर सोच जानना और अपनी टीम की फिलॉसफी शेयर करना बेहद रोचक रहा।'

हम नया स्पोर्टिंग कल्चर लाना चाहते: गंभीर

गंभीर ने यह भी जोड़ा, 'टीम स्पोर्ट की बुनियाद एक जैसी होती है। असली खिलाड़ी वो होता है जो टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढालता है, न कि टीम को खुद में ढालने की कोशिश करता है। यही कल्चर हम टीम इंडिया में लाना चाहते हैं।'

गिल ने भी मैनचेस्टर यूनाइडेट के मैनेजर से बात की

शुभमन गिल भी गंभीर की सोच से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, 'दुनिया के दूसरे खेलों के टॉप एथलीट्स से मिलना प्रेरणादायक होता है। खेल अलग हो सकते हैं, लेकिन माइंडसेट अक्सर एक जैसा होता है।'

कुलदीप यादव, जिन्हें इस सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला है, ने रुबेन अमोरिम से उनके टैक्टिक्स और फुटबॉल आइडियोलॉजी के बारे में भी सवाल पूछे। कुलदीप ने बताया कि वो अमोरिम को स्पोर्टिंग क्लब के दिनों से फॉलो करते आ रहे हैं।

टीम इंडिया की ये फुटबॉल विजिट चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के लिए एक फ्रेश माइंडसेट तैयार करने जैसा रहा। 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले यह मुलाकात टीम के हौसले को नई दिशा दे सकती है। अब देखना ये है कि क्या इस फुटबॉल से मिली प्रेरणा टीम इंडिया को सीरीज में वापसी की राह दिखा पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story