gautam gambhir: गौतम गंभीर की मां को पड़ा दिल का दौरा, इंग्लैंड से वापस लौटे भारत

gautam gambhir on team india, india vs england
X

gautam gambhir: गौतम गंभीर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड से भारत लौट गए हैं। 

Gautam gambhir की मां को दिल का दौरा पड़ा है। इसी वजह से टीम इंडिया के हेड कोच इंग्लैंड से भारत लौटे हैं।

Gautam gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच कोच गौतम गंभीर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड इंडिया बनाम इंडिया-ए के इंट्रा स्क्वॉड मैच से कुछ घंटे पहले ही भारत लौट आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा और वो आईसीयू में भर्ती हैं। गंभीर गुरुवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे। गंभीर के 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

गंभीर की गैरहाजिरी में, शुक्रवार से इंडिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने वाली सीनियर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के नेतृत्व में खेलने की संभावना है। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारतीय टीम तीन दिग्गजों रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बड़े बदलाव से गुजर रही।

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। ये बतौर टेस्ट कप्तान उनका पहला इंग्लैंड दौरा है। वहीं, ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में कोच के रूप में गंभीर का टीम के साथ होना काफी जरूरी है। भारत ने 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछली बार भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से भारत WTC FINAL का टिकट नहीं कटा पाया था।

गंभीर ने इंडिया-ए और सीनियर टीम के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच को बंद दरवाजे के पीछे कराने का फैसला लिया है। ताकि विपक्षी टीम भारत की रणनीति के बारे में नहीं जान सके। यूरोपीय फुटबॉल क्लब इस रणनीति का काफी इस्तेमाल करते हैं। गंभीर ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी ऐसा ही किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story