IND vs AUS: 'सूर्यकुमार यादव का नाकाम होना भी मंजूर...' क्यों टी20 कप्तान के लिए हेड कोच गंभीर ने ऐसा कहा

gautam gambhir on suryakumar yadav
X

gautam gambhir on suryakumar yadav 

एशिया कप जीत के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है। कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टीम के लिए खेलते हुए असफल होना भी मंजूर।

IND vs AUS T20 Series: एशिया कप 2025 भले ही टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया हो लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। इस साल टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं। वहीं, 8 टीमों के टूर्नामेंट एशिया कप में उनका स्कोर भी 6 मैचों में 72 रन ही रहा, जिसमें सबसे बड़ी पारी 47 नाबाद पाकिस्तान के खिलाफ थी।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम प्रबंधन को उनकी फॉर्म को लेकर थोड़ी चिंता जरूर है। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने इस चिंता को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सूर्यकुमार का असफल होना टीम की सोच का हिस्सा है।

गंभीर ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, 'सूर्या की फॉर्म को लेकर मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं। हमने टीम में अल्ट्रा-अग्रेसिव खेलने की नीति अपनाई है। जब आप इस तरह का जोख़िम उठाते हैं, तो असफलता खेल का हिस्सा बन जाती है। सूर्या चाहे तो 30 गेंद में 40 रन बनाकर सुरक्षित खेल सकते हैं लेकिन हमने तय किया है कि डरकर नहीं, खुलकर खेलेंगे, भले ही असफल हों।'

सूर्यकुमार आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे लेकिन इंटरनेशनल टी20 में वही लय बरकरार नहीं रख सके। अब नजरें उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज़ पर होंगी, जहां उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

गंभीर ने आगे कहा, 'अभी अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्या जब अपनी लय में आएंगे, तो टीम की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। टी20 क्रिकेट में हमारा फोकस व्यक्तिगत रन नहीं, बल्कि टीम के ब्रांड ऑफ क्रिकेट पर है। हमारे लिए इम्पैक्ट ज्यादा मायने रखता है, न कि आंकड़े।'

कोच गंभीर ने सूर्यकुमार की नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूर्या न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज़ हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान और प्रेरणादायक कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा कि सूर्या का स्वभाव बहुत पॉजिटिव है और यही टीम की ऊर्जा को बढ़ाता है। हमने शुरुआत से तय किया था कि हार से डरना नहीं है। मैं सबसे सफल कोच नहीं बनना चाहता, लेकिन हां, मैं चाहता हूं कि हम दुनिया की सबसे बेखौफ टीम बनें।

भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को टी20 सीरीज़ में 4-1 से हराया था। अब देखना होगा कि सूर्या और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस आत्मविश्वास को कितना बनाए रख पाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story