jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से कितने टेस्ट खेलेंगे? ये दो बातों से होगा तय, गंभीर ने बताया प्लान

jasprit bumrah, india tour of england
X

jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कप्तानी नहीं संभालने पर चुप्पी तोड़ी है। 

jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह कितने टेस्ट खेलेंगे, इस पर अब तक फैसला नहीं। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को तेज गेंदबाजों की बैकअप पर पूरा भरोसा।

jasprit bumrah in england : भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि जसप्रीत बुमराह इसमें कितने मैच खेलेंगे। टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर को भरोसा है कि तेज गेंदबाजी विभाग उनके बिना भी सीरीज जीतने में सक्षम है।

गंभीर ने टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अभी तक तय नहीं हुआ है कि बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे। ये बातचीत उनके साथ होगी और बहुत कुछ सीरीज की दिशा पर भी निर्भर करेगा। बुमराह को भी इस बात की समझ है कि उन्हें कब खेलना है।'

दरअसल, जब टीम का सेलेक्शन हुआ था, तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि मेडिकल टीम ने बुमराह को लगातार टेस्ट खेलने से बचने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल सिडनी टेस्ट में उन्हें पीठ में फिर से स्ट्रेस रिएक्शन हुआ था, जिसके चलते अब सतर्कता बरती जा रही।

टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है।

कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हमारे पास काफी अच्छा पेस अटैक है, जो किसी भी स्थिति में हमें टेस्ट मैच जिता सकता है। बुमराह जब भी खेलेंगे, वो हमारे लिए बोनस जैसा होगा, लेकिन टीम के बाकी गेंदबाजों में भी काफी दम है।'

गंभीर ने आगे कहा, 'जब बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे, तब भी भारत ने टूर्नामेंट जीता था। अब भी किसी युवा गेंदबाज के पास खुद को साबित करने का मौका है।'

यह सीरीज भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज होगी। साथ ही ये पहली बार होगा जब टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना मैदान पर उतरेगी। अनुभवी मोहम्मद शमी भी इस दौरे से बाहर हैं।

सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले (लीड्स) में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन, तीसरा 10 जुलाई से लॉर्ड्स, चौथा 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 13 से 16 जून तक इंडिया-ए के खिलाफ एक चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story