Gautam Gambhir Video: हार के बाद कोच गंभीर का एंग्री अवतार, अर्शदीप पर तरेरी आंखें, हैंडशेक ने भी हिलाया

gautam gambhir angry look
X
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली हार के बाद गौतम गंभीर का एंग्री अवतार नजर आया। 
Gautam Gambhir video:भारत की 51 रन की हार के बाद कोच गंभीर की नाराज़गी उनके हैंडशेक में भी दिखी। मैच के बाद का गंभीर के हैंडशेक का वीडियो वायरल हो रहा।

Gautam Gambhir video: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे T20 में हार मिली और मैच खत्म होते ही सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर। गंभीर का गुस्सा न सिर्फ़ मैदान पर दिखा,बल्कि मैच के बाद खिलाड़ियों से किए गए उनका हैंडशेक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

भारत की ओर से सिर्फ तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 62 रन की दमदार पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज़ मुकाबले में टिक तक नहीं पाया। वहीं गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में रिकॉर्ड 7 वाइड गेंद फेंककर टीम पर और दबाव बढ़ा दिया।

गंभीर का गुस्सा साफ झलका

गंभीर वैसे भी अपने सख्त और सीधे रवैये के लिए जाने जाते हैं। मैच खत्म होने के बाद जब वे खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे,तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि यह हार उन्हें बिल्कुल रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे थे कि गंभीर के हाथ मिलाने में भी दुख और नाराज़गी साफ दिख रही थी।

सूर्यकुमार यादव ने मानी ज़िम्मेदारी

हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट कहा कि टीम हर बार अभिषेक शर्मा के तेज़ शुरुआत देने पर निर्भर नहीं रह सकती। उन्होंने माना कि वह और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और उन्हें खुद मैच को गहराई तक ले जाना चाहिए था।

सूर्या ने कहा, "सीखना है और आगे बढ़ना है। हमने प्लान B को अपनाया ही नहीं। हर बार अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते। मैं और शुभमन अच्छी शुरुआत दे सकते थे। मुझे बल्लेबाज़ी गहरी ले जानी चाहिए थी।"

अक्षर पटेल को क्यों 3 नंबर पर भेजा?

भारत ने इस मैच में अक्षर पटेल को थोड़ा ऊपर भेजा,जिसके बारे में सूर्या ने कहा कि पिछले मैच में अक्षर ने लंबे फॉर्मेट की तरह बेहतरीन खेला था, इसलिए उसी अंदाज़ की उम्मीद थी। हालांकि योजना सफल नहीं हुई लेकिन सूर्या ने कहा कि तीसरे मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मैच में क्या हुआ?

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 213 रन ठोके थे। जवाब में भारतीय टीम 162 रन बना सकी और 51 रन से मुकाबला हार गई। भारतीय बल्लेबाज़ भी पावरप्ले में लड़खड़ा गए और पूरे मैच में कभी भी मुकाबले में लौटते नहीं दिखे।दोनों टीमों के बीच अब सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story