virat kohli: 'शेर जैसा...' विराट कोहली के संन्यास पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, बोले- टेस्ट क्रिकेट का चेहरा हैं

virat kohli: शेर जैसा... विराट कोहली के संन्यास पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, बोले- टेस्ट क्रिकेट का चेहरा हैं
X
virat kohli: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर गौतम गंभीर ने उन्हें भारत के टेस्ट क्रिकेट का "चेहरा" बताया। गंभीर ने कहा कि कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को जुनून और आक्रामकता के साथ जिया।

virat kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान ने सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों को भी भावुक कर दिया। इन्हीं में से एक हैं पूर्व ओपनर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर, जिन्होंने विराट के करियर को लेकर न सिर्फ तारीफ की, बल्कि उन्हें एक खास उपनाम भी दे दिया- 'भारत के टेस्ट क्रिकेट का चेहरा'।

गंभीर, जिनके और कोहली के बीच अक्सर मतभेदों की खबरें आती रही हैं, ने इस बार बेहद भावनात्मक लहजे में कोहली की टेस्ट क्रिकेट में भूमिका को सराहा। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थे, वो इस फॉर्मेट के लिए पैशन और आक्रामकता की मिसाल थे। उन्होंने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट की अहमियत समझाई।' गंभीर ने विराट को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, शेर जैसा जज्बा, विल मिस यू चीक्स।


गंभीर ने क्यों कहा 'चेहरा'?

गंभीर ने कहा कि 2014 के बाद से विराट कोहली ने जिस तरह टेस्ट क्रिकेट को नई ऊर्जा और पहचान दी, वो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। गंभीर ने कहा, 'जब आप विराट को मैदान पर सफेद कपड़ों में देखते थे, तो उनके शरीर की भाषा, उनके एक्सप्रेशंस, सबकुछ दिखाता था कि वो इस फॉर्मेट को कितना गंभीरता से लेते हैं। इस दौर में जब टी20 और वनडे को ज्यादा ग्लैमर माना जाता है, विराट ने टेस्ट को जी कर दिखाया। इसलिए मैं कहता हूं कि वो भारत के टेस्ट क्रिकेट का चेहरा हैं।'

ये बयान इसलिए भी खास है क्योंकि गंभीर और कोहली के बीच टकराव की खबरें आम रही हैं। IPL में भिड़ंत हो या टीवी डिबेट में तंज-दोनों को आमने-सामने देखा गया है। लेकिन गंभीर का ये बयान साफ करता है कि प्रोफेशनल मतभेद के बावजूद, एक खिलाड़ी के तौर पर वो विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में भूमिका का पूरा सम्मान करते हैं।

कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, 30 शतक लगाए और 9230 रन बनाए। कप्तान के रूप में उन्होंने भारत को 40 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई — जो अब तक किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।अब जब कोहली टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, गंभीर जैसे आलोचकों का सम्मानजनक बयान यह दिखाता है कि विराट सिर्फ रन मशीन नहीं थे-वो भारतीय टेस्ट क्रिकेट की आत्मा थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story