Rishabh Pant: 'मुझे इससे नफरत है...' गौतम गंभीर ने तोड़ा अपना नियम, ऋषभ पंत का जिक्र कर क्यों कहा ऐसा?

Gautam gambhir on rishabh pant
X
Gautam gambhir on rishabh pant: गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। 
Gautam Gambhir on Rishabh pant: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में चोटिल ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही।

Gautam Gambhir on Rishabh Pant: भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराकर सीरीज को आखिरी मैच तक खींच लिया। दूसरी पारी में जिस तरह भारत ने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए थे, उसके बाद डेढ़ दिन बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराना जीत से कम नहीं। भारत के दूसरी पारी में सिर्फ 4 ही विकेट गिरे और तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका।

मइस मैच के ड्रॉ होने से अब टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में दोगुने जोश के साथ उतरेगी। टीम के इस प्रदर्शन पर हे़ड कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपना बनाया एक नियम तोड़ ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की।

गौतम गंभीर आमतौर पर शांत नजर आते हैं लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर वो काफी खुश नजर आए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपना नियम तोड़ दिया। गंभीर अक्सर ये कहते रहे हैं कि मैं टीम स्पोर्ट में किसी खिलाड़ी की तारीफ करना पसंद नहीं करता हूं। लेकिन, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मैं ऐसा कर रहा। गंभीर खुद को पंत की तारीफ़ करने से नहीं रोक पाए।

व्यक्तियों के बारे में बात करना पसंद नहीं: गंभीर

गंभीर ने कहा, 'इस टेस्ट टीम की नींव इस बात पर टिकी होगी कि ऋषभ, आपने इस टीम के लिए क्या किया। मुझे व्यक्तियों के बारे में बात करना पसंद नहीं। मैंने टीम के खेल में कभी किसी व्यक्ति के बारे में बात नहीं की। आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया, बल्कि आपने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'और यही वह विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों के लिए बनाई है। सभी ने बहुत-बहुत बधाई। और देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।'

पंत ओवल टेस्ट से बाहर

पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पैर की अंगुली में चोट लग गई थी, ओवल में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो 6 हफ़्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे और यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका है, जो ओवल में जीत हासिल करके सीरीज़ बराबर करना चाहती है।

ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। पाँचवाँ और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story