Cricket News: भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला दिग्गज इस टीम का बना कंसल्टेंट, 2026 विश्व कप के लिए मिली जिम्मेदारी

gary kirsten namibia cricket team consultant
X

गैरी कर्स्टन को नामीबिया क्रिकेट टीम का कंसल्टेंट बनाया गया है। 

नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को मेंस क्रिकेट टीम का कंसल्टेंट बनाया है। कर्स्टन 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे।

Gary kirsten consultant: नामीबिया ने बड़ा दांव खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर कोच गैरी कर्स्टन को अपनी मेंस क्रिकेट टीम का कंसल्टेंट बनाया। भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कर्स्टन का टीम से जुड़ना नामीबिया क्रिकेट के लिए एक अहम कदम माना जा रहा।

कर्स्टन का कोचिंग अनुभव किसी परिचय का मोहताज नहीं। 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले हेड कोच रह चुके कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। हाल ही में वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रहे हैं।

कर्स्टन ने नामीबिया क्रिकेट से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम के भीतर जुनून, मेहनत और पेशेवर माहौल बनाने की इच्छा साफ दिखाई देती है। उनके मुताबिक, नामीबिया जिस आधुनिक क्रिकेट ढांचे को खड़ा कर रहा, वह इस बात का संकेत है कि वे दुनिया की बेहतरीन टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नामीबिया ने हाल ही में अपना अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया है, जिसे कर्स्टन ने टीम की प्रगति और महत्वाकांक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही और वह उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में अपनी विशेषज्ञता जोड़ने को उत्साहित हैं।

कर्स्टन मेंस टीम के मुख्य कोच क्रेग विलियम्स के साथ मिलकर टीम के गेम प्लान, रणनीति और हाई-परफॉर्मेंस स्ट्रक्चर पर काम करेंगे। नामीबिया के लिए यह साझेदारी बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के आत्मविश्वास और कौशल में बड़ा सुधार ला सकती है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए नामीबिया ने जिस तरह तैयारी को रफ्तार दी है, उससे साफ है कि टीम इस बार सिर्फ हिस्सा लेने नहीं, बल्कि चौंकाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story