Cricket News: मैदान पर लड़ते रहे देश के लिए जंग, उधर छूट गया पिता का साथ, वो क्रिकेटर जिन्हें मिला सबसे बड़ा दर्द

cricketers who lost their father while playing cricket
X

वो क्रिकेटर जिन्हें मैच खेलने के दौरान ही मिली पिता के निधन की खबर। 

cricketers who lost father while playing:एशिया कप के एक मैच के दौरान श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे को पिता की मौत की खबर मिली। वो ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं, जिन्हें मैच खेलने के दौरान ये मनहूस खबर मिली। जानिए उन खिलाड़ियों की कहानी।

cricketers who lost father while playing: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की। लेकिन इस जीत का जश्न टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे के लिए मातम में बदल गया। मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद उन्हें पता चला कि उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। खबर सुनते ही वे अबू धाबी से सीधे घर लौट गए।

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मौके रहे हैं, जब खिलाड़ियों पर मैदान पर रहते हुए दुखों का पहाड़ टूटा है लेकिन उन्होंने हिम्मत, हौसले और अपने मजबूत इरादे के दम पर खेल जारी रखा।

पिता के निधन के बाद भी कोहली ने खेला था मैच

2006 में सिर्फ 18 साल के विराट कोहली दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे। तभी उन्हें पिता प्रेम कोहली की मौत की खबर मिली। इसके बावजूद वो अगले दिन मैदान पर उतरे और 90 रन बनाकर अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाया। इस घटना ने उनकी करियर की दशा और दिशा ही बदल दी।

सचिन ने पिता को समर्पित किया था विश्व कप का शतक

1999 विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर का निधन हो गया था। वो तुरंत भारत लौटे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने देश के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए वापस इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी और अगले ही मैच में केन्या के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए। यह शतक उन्होंने पिता को समर्पित किया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज को मिली थी मनहूस खबर

2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज को पिता के निधन की खबर मिली थी। वो कोरोना प्रोटोकॉल और यात्रा पाबंदियों की वजह से भारत नहीं आ सके थे। सिराज ने टीम के साथ रहकर टेस्ट डेब्यू किया और सीरीज जीत में अहम योगदान दिया था।

पिता की मौत के बावजूद मैदान पर डटे थे राशिद

2018 में राशिद खान बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे थे, जब उन्हें पिता की मौत की खबर मिली थी। इसके बावजूद उन्होंने अगले दिन मैच खेला और अपने जज्बे से सबको प्रभावित किया था।

जीत के बाद टूटा वेलालागे का दिल

अब इसी कड़ी में शामिल हो गए हैं श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे। अफगानिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद उन्हें पिता के निधन की खबर मिली थी। टीम प्रबंधन ने उन्हें खेल खत्म होने तक यह जानकारी नहीं दी थी। इस सबसे बड़े देख के बाद वेलालागे ने श्रीलंका लौटने का फैसला किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story