cricket match fixing: श्रीलंका को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप, KKR से खेला IPL, अब मैच फिक्सिंग केस में दोषी करार

Sachithra Senanayake Match Fixing
X

Sachithra Senanayake Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर हंबनटोटा हाई कोर्ट ने मैच फिक्सिंग मामले में आरोप तय कर दिए

Sachithra Senanayake Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर हंबनटोटा हाई कोर्ट ने मैच फिक्सिंग मामले में आरोप तय कर दिए। वह श्रीलंका की 2014 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे।

Sachithra Senanayake Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर 2020 लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान मैच फिक्सिंग की कोशिश करने के मामले में हंबनटोटा हाई कोर्ट ने आरोप तय कर दिए। यह मामला देश के नए एंटी करप्शन कानून के तहत दर्ज हुआ है और किसी राष्ट्रीय क्रिकेटर पर पहली बार ऐसा मामला दर्ज किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेनानायके ने थरिंदु रतनायके, जो उस समय लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो किंग्स के लिए खेल रहे थे, को मैच फिक्सिंग के लिए लालच दिया था। यही नहीं, उन्होंने दुबई से 2 और खिलाड़ियों को भी कॉल कर फिक्सिंग के लिए उकसाने की कोशिश की थी। सेनानायके को साल 2023 में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। अब, हंबनटोटा हाई कोर्ट ने इस मामले में औपचारिक रूप से चार्जशीट दायर कर दी है

सचित्रा सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 इंटरनेशनल टी20 खेले। उन्होंने कुल 78 इंटरनेशनल विकेट लिए। वह 2014 में श्रीलंका की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।

श्रीलंका का सख्त रुख

श्रीलंका ने हाल के सालों में भ्रष्टाचार और फिक्सिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। नए एंटी करप्शन कानून के तहत यह पहला मामला है जिसमें किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर पर सीधे चार्ज लगाए गए हैं। सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी इस मामले को उदाहरण के तौर पर देख रही, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को ऐसे किसी भी गलत कदम से रोका जा सके।

सचित्रा सेनानायके ने आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आठ मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी 2 मैच में 1 विकेट लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story