BCCI Election: मिथुन मन्हास ने भरा नामांकन, BCCI अध्यक्ष बनेंगे, जानें चुनाव में कौन-कौन उतरेगा?

Mithun Manhas BCCI President
X

मिथुन मन्हास ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। 

दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास नए बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। राघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

BCCI Elections: भारतीय क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव तय हो गए। दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास अब बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने वाले हैं। नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक पहले मन्हास का नाम अकेला ही सामने आया है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अगस्त में पद छोड़ने के बाद से यह कुर्सी खाली थी। तब से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे।

बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों में एक और क्रिकेटर की एंट्री तय है। कर्नाटक और भारत के पूर्व स्पिनर राघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बनने वाले हैं। फिलहाल वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।

कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास इस अक्टूबर में 46 साल के हो जाएंगे। जम्मू में जन्मे मन्हास दिल्ली के लिए लंबे समय तक खेले और 2015 में जम्मू-कश्मीर की टीम में चले गए। 2016 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग शुरू की। वह बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रह चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल की कई टीमों, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस, के साथ भी कोचिंग स्टाफ में रहे हैं।

भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज माने जाने वाले मन्हास ने 1997-98 से लेकर 2016-17 तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच में 9714 रन, 130 लिस्ट ए मैच में 4126 रन और 91 टी20 मुकाबलों में 1170 रन बनाए।

दिल्ली में मीटिंग में हुई कार्यकारिणी तय

दिल्ली में शनिवार को हुई एक अनौपचारिक बैठक में उनका नाम फाइनल हुआ। इस बैठक में कई बड़े चेहरे मौजूद थे, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव देवजीत सैकिया, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और पूर्व सचिव निरंजन शाह।

सैकिया बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे

बैठक से मिले संकेत साफ हैं कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे जबकि शुक्ला उपाध्यक्ष के तौर पर जारी रहेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज भाटिया नए संयुक्त सचिव बन सकते हैं। पूर्व सौराष्ट्र कप्तान जयदेव शाह को भी बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल में शामिल किया जाएगा। वह मिजोरम के खैरुल जमाल मजूमदार की जगह लेंगे, जिनके आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में जाने की संभावना है।

28 सितंबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में चुनाव की औपचारिकता पूरी होगी। हालांकि अगर कोई नया नामांकन दाखिल नहीं होता है, तो तय नाम ही अंतिम रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story